- Advertisement -
कोरबा@M4S: 2 अक्टूबर को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रामपुर पोड़ी उपरोड़ा में गांधी जयंती मनायी गई। सर्वप्रथम महात्मा गांधी के छायाचित्र पर संस्था के प्राचार्य राजपूत द्वारा पूजा-अर्चना कर श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें श्रेया कक्षा छठवीं ने भाषण, कमल कक्षा छठवीं कविता और दक्ष कक्षा छठवीं नें भाषण प्रस्तुत किया। शिक्षकों में अमित ने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही कक्षा छठवीं की बालिकाओं द्वारा देशभक्ति गीत में शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागी बालिकाओं में अंकिता, सुजाता, श्रेया, दीप्ति, दीपांशु ने भाग लिया। उसी तरह कक्षा 8वीं की बालिकाओं ने भी देश भक्ति गीत के रूप में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतिभागी बालिकाओं में प्रिया, खुशबू, अंकिता, आरती रोशनी, खुशबू, हर्षिता, शशि ने किरदार निभाया। अंत में प्राचार्य राजपूत ने महात्मा गांधी के अहिंसा परमो-धर्म पर व्याख्यान प्रस्तुत किया एवं समस्त छात्र-छात्राओं को अहिंसा अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी अमित, रश्मि, पूजा, रोशनी, समीर, मेनका उपस्थित रहे।