- Advertisement -
रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ में आगामी विधान चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की मैराथन बैठक आधी रात को खत्म हुई, बैठक में सभी 90 नामों पर प्रदेश चुनाव समिति ने अपनी अनुशंसा कर दी है, जल्द ही उम्मीदवारों का फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेगी, नामों की सूची दिल्ली भेजी जाएगी,आधी रात तक चली चुनाव समिति की बैठक में सभी 90 प्रत्यशियों के नामों पर चर्चा की गई, बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि सभी 90 नामों पर आज चर्चा हो गयी है, जिला अध्यक्ष, पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं, सांसदों, प्रत्याशी चुनाव के अलावा आंतरिक रिपोर्ट और अन्य माध्यमों से जो रिपोर्ट आयी है, उसके आधार पर आज नामों पर चर्चा की गई, सभी नामों का एक पैनल तैयार किया गया, जिसे अब केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा,
मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि 19 या 20 अक्टूबर को प्रत्याशी के नामो की घोषणा हो जाएगी, ये पूछे जाने पर कि क्या पहले चरण में होने वाले चुनाव के प्रत्याशी के ही नाम पहली सूची में जारी किए जाएंगे, या फिर सभी नाम एक साथ जारी होंगे ?जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि पहली बैठक में ही 70 से 75 प्रत्याशी के नाम तय हो जाएंगे,उन्होंने कहा कि अधिकांश सीटों पर पैनल बनाकर ही सेंट्रल इलेक्शन कमिटी को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी सीट 3, किसी पर चार और कहीं-कहीं 5 नामों का पैनल भी बनाया गया है।
सी एम डॉ.रमन सिंह सहित भाजपा के बड़े नेता 18 अक्टूबर को होने वाले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे, उसी दिन शाम में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होनी है।