ई-साक्षरता केन्द्र कोरबा में अध्ययनरत विद्यार्थियों  ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सुआ नृत्य की दी शानदार प्रस्तुति

- Advertisement -

कोरबा@M4S:खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 3 जनवरी को साईंस काॅलेज मैदान रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कोरबा जिले से सुआ नृत्य में चयनित टीम ने सुआ नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। जिला परियोजना अधिकारी डाॅ. सीमा भारद्वाज ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 30 नवम्बर को ग्राम पंचायत सिंघिया में विभिन्न श्रेणियों में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजन किया गया था। राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर के मार्गदर्षन मंे जिला लोक षिक्षा समिति कोरबा द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता अंतर्गत ई-साक्षरता केन्द्र कोरबा में अध्ययनरत् षिक्षार्थियों ने उक्त जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति देने हेतु हुआ था। कोरबा जिले से चयनित टीम ने साईंस काॅलेज मैदान रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सुआ नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!