कोरबा@M4S: जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आज कोरबा शहर में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसने सैकड़ों की संख्या में बाइक और कार में सवार होकर सरकार की आमद मरहबा ईद मिलादुन्नबी मुबारक हो नारो से जुलूस गूंजता रहा ।
बाइक और कार रैली सीतामणी से निकलकर शहर में गश्त करता हुआ पावर हाउस रोड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर से बुधवारी से सुभाष चौक पहुँचा जहां से SECL कॉलरी मस्जिद में फातेहा ख्वानी के बाद जुलूस का समापन किया गया ।
जब ईद मिलादुन्नबी का जुलूस और दुर्गा विसर्जन का जुलूस हुए आमने सामने
ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जब गस्त करता हुआ सुभाष चौक निहारिका टाकीज के पास पहुच ही था कि विपरीत दिशा से फेस 1 दुर्गा समिति के भक्त दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे थे तभी दोनों समितियों ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी यह आकर्षक माहौल देखकर उपस्थित जनों ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की और में आज यह चर्चा का विषय बना रहा ।