ईद मिलन समारोह में शामिल हुई सांसद महंत

- Advertisement -

कोरबा@M4S:गौसिया फातिमा मरकजी कमेटी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह का आयोजन सांसद ज्योत्स्ना महंत के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद,वार्ड नं.4 के पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि हमने जाति धर्म से उठकर कार्य करने का प्रण किया है। आज ईद मिलन समारोह में उपस्थित सभी धर्मों के लोगों की उपस्थिति इस बात का ठोस प्रमाण भी है। संसदीय कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण हो गए है जिसमें 2 वर्ष कोरोना काल मे सभी कार्य प्रभावित हुए है। अब हमारे पास दो वर्ष का समय रह गया है। जिसमें हम पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने की इच्छा रखते है। कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद सुरेंद्र जायसवाल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए उपस्थित जनों को ईद की बधाई दी। वहीं हसदेव नदी में बाय पास पुल निर्माण की मांग संसाद से की है। श्री जायसवाल ने बताया कि इसकी राशि भी स्वीकृत हो चुकी है बस एक एनओसी की आवश्यकता है जिसे सांसद ने कलेक्टर से बात करने की बात कही है। ईद मिलान समारोह को संबोधित करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ खास तौर पर कोरबा में सामाजिक वातावरण काफी सौहाद्र पूर्ण है। कार्यक्रम को सुन्नी मुस्लिम जमात के आरिफ खान, पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सांसद के साथ सूरज महंत सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, रवि खूंटे, पूर्व जिलाध्यक्ष उषा तिवारी सहित काफी तादाद में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!