इलाज के दौरान सैनिक की मौत

- Advertisement -

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाही की मांग
पामगढ़ @M4S: नारायणपुर के 10 वीं बटालियन में पदस्त जवान विजय लहरे की रायपुर में ईलाज के दौरान मौत हो गई , विजय लहरे पामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम भलवाही का रहने वाला था परिजनों ने बताया की गुरुवार की सुबह विजय के दोस्तों का फोन आया जिसमे उन्होंने बताया की विजय की तबियत खराब है उसे रायपुर जानेवाली बस में बिठा दिया है , खबर पाते ही परिजन रायपुर के लिए रवाना हो गए , परिजन दोपहर से ही रायपुर बस स्टेण्ड में बस की तलाश कर रहे थे , विजय के दोस्तों ने बस नंबर भी नहीं बताया था और विजय का फोन भी नहीं लग रहा था , काफी मशक्त के शाम 7 बजे वह बस मिली , परिजनों ने बताया की विजय बेहोशी की हालत में था , बस को रायपुर आये भी घंटो बीत चुके थे , विजय का मोबाइल भी उसके पास नहीं था , परिजन विजय को तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल ले गए , जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ,
परिजनों ने बटालियन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है उन्होंने कहा की विजय की तबियत इतनी ख़राब थी तो वहीं नारायणपुर में ही क्यों ईलाज नहीं कराया गया , अगर रायपुर भेजना था तो बस में अकेले क्यों भेजा गया उसके साथ कोई जवान को क्यों भेजा नहीं गया , एम्बुलेंस से भी भेजा जा सकता था , मगर उसे अकेले ही बस में बैठा दिया गया , गौर करने वाली बात है की बस वाले ने भी अगर अस्पताल पंहुचा दिया होता या फिर हेल्पलाइन को फोन कर दिया होता तो शायद विजय की जान बच सकती थी ,
परिजनों ने इस पूरे मांमले की जांच कराने की बात कही साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग करेंगे ,

जांजगीर चांपा ब्यूरों से
बसंत खरे की रिपोर्ट
9827955416

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!