- Advertisement -
कोरबा@M4S:मध्यप्रदेश के जबलपुर के आर्ट ग्रुप ने कोरबा कलेक्टर रानू साहू और नगर पालिक निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे को पोट्रेट पेंटिंग को पेंटर विजय वंशकार सप्रेम भेंट किया, गौरतलब है कि कोरबा ब्यूटीफिकेशन का कार्य चल रहा है! जिसमें मध्यप्रदेश के आर्ट ग्रुप के द्वारा शहर की खाली दीवारों पर 3D पेंटिंग, ग्रेफिटी पेंटिंग, लैंडस्केप, इल्लूशन पेंटिंग कि जा रही है,चित्रकारी को शहर वासियों ने काफी सराहा है और जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त नें आकर्षक पेंटिंग बहुत पसंद किया है,