आर्टिस्ट एसोसिएशन ने अंदाज ए रफ़ी ..सुन ले तू दिल की सदा थीम के साथ दी अमर गायक मो. रफ़ी साहब को स्वरांजली

- Advertisement -

कोरबा @M4S: 31 जुलाई 2019 को कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों के द्वारा अमर गायक मो. रफ़ी साहब की 39वी पुण्यतिथि के अवसर पर गीतांजली भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा में अंदाज ए रफी.. सुन ले तू दिल की सदा एक संगीत संघ्या आयोजित कर श्रद्धांजली दी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य आतिथि नगर निगम के पूर्व सभापति संतोष राठौर, विशिष्ट अतिथि के रूप में चाइल्ड स्पेसलिस्ट,डॉ हरीश नायक, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ राजीव सिंग, हार्ट स्पेसलिस्ट डॉ संजय पांडेय, प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ अजय शेष आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक श्री गुलशन अरोरा जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं रफ़ी साहब की तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।

मेरे गुनाह माफ़ कर… मेरे यशु मेरे खुदा ओ मेरे परमात्मा गाने से एसोसिएशन के अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन के द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ किया वहीं एसोसिएशन के सचिव डॉ गिरीश केशकर ने भरी दुनियां में आखिर दिल को समझाने कहाँ जाएं, रामप्रवेश पाल ने, यहां मैं अजनबी हूँ, मीना सोनी ने सुहानी रात ढल चुकी, सार्थक मिश्रा ने सुबहा न आई शाम न आई, सिमरन कौर ने एहसान तेरा होगा मुझ पर, तरुण वैष्णव ने छलकाए जाम, संदीप शर्मा ने तेरी गलियों में न रखेंगे कदम, जयनारायण ने पुकारता चला हूँ मैं, सत्या जायसवाल ने वादियां मेरा दामन, हरीश शुक्ला ने लाखों हैं निगाह में, विकास पटनायक ने किसी न किसी से कभी न कभी, सपना राजपूत ने पत्ता पत्ता बूटा बूटा, रूबी सागर ने दिल का भंवर करे पुकार जैसे सुमधुर गानों की प्रस्तुति देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बिलासपुर से आयीं अतिथि सुप्रसिद्ध गायिका तृप्ति निगम ने अगर तुम भुला न दोगे, एसोसिएशन के संरक्षक गुलशन अरोरा जी के द्वारा ये रेशमी जुल्फें, रायपुर से आयीं मीना सोनी के द्वारा सुहानी रात ढल चुकी, संरक्षक चाइल्ड स्पेसलिस्ट डॉ हरीश नायक जी के द्वारा पुकारता चला हु मैं एवं संरक्षक डॉ राजीव सिंह के द्वारा इन इवनिंग इन पेरिश जैसे सदाबहार गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को एक नया आयाम दिया। गायक कलाकारों द्वारा गीतों की प्रस्तुतियों में प्रसिद्ध डांसर एवं कोरियोग्राफर नाइंटी सिंह ने डांसर कलाकारों के लिए कोरियोग्राफी से सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के गानों की रूपरेखा संरक्षक श्री दिलीप वर्मा जी के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एंकर रमेश शर्मा जी एवं दिलीप वर्मा जी के द्वारा करते हुए मो रफी साहब की उपलब्धियां एवं सभी गानों के फ़िल्म, पार्श्व गायक, एवं रचनाकार की पूरी जानकारी दर्शकों को दिया गया।
देर रात्रि तक गीतांजली भवन में दर्शकों से खचा खच भरा हॉल रफ़ी साहब के एक से बढ़कर एक सुरीले नग्मों से मंत्रमुग्ध होता रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!