आमजन का सहयोग पुलिस के लिए जरूरी- भोजराम

- Advertisement -

कोरबा @M4S: जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश एवं मार्गदर्शन में कोरबा जिले में अवैध कारोबारियों पर लगातार सख्त कार्यवाही हो रही है। अपनी पदस्थापना के साथ ही एसपी श्री पटेल ने मातहत अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों एवं कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए। समय-समय पर समीक्षा बैठक में भी इस तरह की हिदायत वे लगातार देते आ रहे हैं। थाना-चौकियों में दर्ज मर्ग सहित अन्य आपराधिक प्रकरणों का निराकरण से लेकर विवेचना में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं, जिसके परिणामस्वरूप विवेचना में तेजी आने के साथ मर्ग जांच भी तेज हुई है।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि अवैध कारोबार से जुड़े अनेक लोग अपने साथ-साथ युवाओं और बच्चों को भी गुमराह कर अपराध के दलदल में धकेलते हैं, ऐसे लोगों पर सख्त निगरानी और कार्यवाही के निर्देश उन्होंने दिए हैं। बच्चों की सही देख-रेख का दायित्व उनके माता-पिता का है किन्तु सामाजिक और पारिवारिक अनेक कारणों की वजह से ये बच्चे खासकर युवा वर्ग गुमराह होने लगते हैं। बच्चों का संरक्षण न सिर्फ परिवार बल्कि समाज का भी दायित्व होता है और अपने आसपास घटित होने वाले अपराधों में यदि ऐसे गुमराह लोगों की संलिप्तता देखने को मिले तो समाज के लोगों को इसके बारे में पुलिस को सूचित भी करना चाहिए। समय रहते किसी आपराधिक गतिविधि अथवा अपराध में संलिप्त होने वाले व्यक्ति के संबंध में सूचना मिल जाए तो इसे काफी हद तक टाला जा सकता है। कोरबा पुलिस सामुदायिक, सामाजिक पुलिसिंग पर केंद्रित होकर काम करने अग्रसर है। एसपी ने बताया कि उनका प्राथमिक प्रयास है कि जिले में अवैध कारोबार ना हों। अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश उपरांत जिले में डीजल चोरी, गांजा की तस्करी, नशीली दवाओं की बिक्री, अवैध शराब बिक्री एवं निर्माण से लेकर कबाड़ चोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत हुए अपराधों/वारदातों के आरोपियों को पकडऩे एवं संगीन मामलों में विवेचना तेज करते हुए इनके आरोपियों की तलाश का सिलसिला भी जारी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!