आन-बान-शान से लहराएगा तिरंगा, प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

- Advertisement -

मुख्य समारोह की तैयारी हुई पूर्ण, परेड की सलामी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कोरबा@M4S: स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डा. पे्रमसाय सिंह टेकाम कोरबा में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। वे इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश वासियों के नाम संदेश का भी वाचन करेंगे। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम टी.पी.नगर कोरबा में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। इस बार 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि डा. टेकाम द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की 2ाुरूआत होगी। इसके बाद समारोह में पुलिस जवानों और एनसीसी, स्काउट गाईड के कैडेटो द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार 12 दल मार्च पास्ट में भाग लेंगे। एसएएफ, जिला होम गार्ड और जिला पुलिस बल के जवानों के साथ 2ाासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा, के.एन. कालेज और आईटीआई के एनसीसी सिनियर डिविजन के बालक दल, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और के.एन.कालेज की एनसीसी सिनियर डिविजन छात्राओं का दल, एनसीसी जुनियर डिविजन छात्र और एनसीसी जुनियर डिविजन छात्रा के दलों के साथ-साथ भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स का जिला मुख्यालय दल भी मार्च पास्ट में कदम से कदम मिलायेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के पूर्व हर वर्ष की तरह ही सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, 2ाासकीय तथा अर्द्धशासकीय संस्थाओं में सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके बाद प्रभात फेरियां निकालकर छात्र-छात्राएं और नागरिक गण 8.30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम टीपी नगर कोरबा पहुंचेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा 10 मिनट का पीटी ड्रिल भी किया जायेगा। समारोह में देशभक्ति और स्थानीय संस्कृति से ओतप्रोत 30 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। 2ाासन के निर्देश अनुसार समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारियों को भी आमंत्रित कर उनका स्वागत किया जायेगा। परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का कार्यक्रम हुआ निर्धारित- निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 15 अगस्त को प्रात: 8.58 बजे मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री डा.पे्रमसाय सिंह टेकाम का इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम टीपी नगर कोरबा में आगमन होगा। वे 8.59 बजे मंच पर पहुंचेंगे और 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे, 9.01 बजे सलामी एवं राष्ट्रगान, 9.02 बजे परेड कमांडर द्वारा रिपोर्ट, 9.03 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 9.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनता के नाम पे्रषित संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात प्रात: 9.21 बजे आकाश में गुब्बारे छोड़े जायेंगे, 9.22 बजे हर्ष फायर, 9.23 बजे मार्चपास्ट तथा परेड कमांडर से परिचय, 9.35 बजे व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.45 बजे पुरस्कार वितरण और 11 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!