- Advertisement -
कोरबा@M4S; ऑफर के चक्कर में ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाना कोरकोमा गांव के एक युवक को काफी महंगा पड़ा है। फ्लिपकार्ट से लैपटॉप मंगवाया था जो उसके घर पहुंचने पर पुस्तकों में तब्दील हो गया। इस मामले में डीडीएम स्कूल रोड स्थित ईकॉम एक्सप्रेस कोरिअर सर्विस के डिलीवरी ब्वॉय की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही हैं। मामले की जानकारी रजगामार पुलिस चौकी और फ्लिपकार्ट कंपनी को दी गई है।
ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित मामलों में डिलीवरी की व्यवस्था ईकॉम एक्सप्रेस ने ले रखी है। हजारों की संख्या में सामान यहां पहुंचते हैं और फिर डिलीवरी ब्वॉय के जरिए उन्हें संबंधित पते पर भिजवाया जाता है। कोरकोमा निवासी विनय सोनी ने ऑफर के चक्कर में लैपटॉप के लिए फ्लिपकार्ट को पिछले दिनों ऑर्डर किया था। बताया गया कि सामान यहां आने पर उसे मैसेज प्राप्त हुआ। डिलीवरी वाले को 30000 दिए और सामान प्राप्त किया तो उसके होश उड़ गए क्योंकि बक्से में लैपटॉप के बजाएं कुछ पुस्तकें और फोटोग्राफ थे। विनय ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय ने नगद रुपयों की गिनती करने के बजाए सीधे यहां से दूरी बना ली।विनय को पूरी आशंका है कि फ्लिपकार्ट कंपनी से सही सामान भेजा गया था जबकि इस मामले में हेराफेरी स्थानीय स्तर पर की गई हैं। इस बारे में कंपनी और पुलिस के पास शिकायत की जा रही है।त्यौहार के मौसम में व्यवसायियों के साथ-साथ ऑनलाइन कंपनियां कई प्रकार के ऑफर लॉन्च करती हैं और इसके माध्यम से अधिक कारोबार करते हुए लाभ अर्जित किया जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में कई मौकों पर लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं। बताया जाता है कि भले ही कंपनी सही सामान भेज भी दे तो कमीशन आधार पर कोरियर कंपनी के लिए काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय की नियत डोल जाते हैं और वे हेरा फेरी करने पर उतारू हो जाते हैं। विनय सोनी के साथ हुई ठगी की घटना में खास बात यह है कि ईकॉम एक्सप्रेस का संचालन करने वाले लोग संबंधित डिलीवरी बॉय के बारे में जानकारी देने से साफ बच रहे हैं। देखना होगा कि पुलिस के पास शिकायत के बाद इस मामले में किस प्रकार के तथ्य सामने आते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित मामलों में डिलीवरी की व्यवस्था ईकॉम एक्सप्रेस ने ले रखी है। हजारों की संख्या में सामान यहां पहुंचते हैं और फिर डिलीवरी ब्वॉय के जरिए उन्हें संबंधित पते पर भिजवाया जाता है। कोरकोमा निवासी विनय सोनी ने ऑफर के चक्कर में लैपटॉप के लिए फ्लिपकार्ट को पिछले दिनों ऑर्डर किया था। बताया गया कि सामान यहां आने पर उसे मैसेज प्राप्त हुआ। डिलीवरी वाले को 30000 दिए और सामान प्राप्त किया तो उसके होश उड़ गए क्योंकि बक्से में लैपटॉप के बजाएं कुछ पुस्तकें और फोटोग्राफ थे। विनय ने बताया कि डिलीवरी ब्वॉय ने नगद रुपयों की गिनती करने के बजाए सीधे यहां से दूरी बना ली।विनय को पूरी आशंका है कि फ्लिपकार्ट कंपनी से सही सामान भेजा गया था जबकि इस मामले में हेराफेरी स्थानीय स्तर पर की गई हैं। इस बारे में कंपनी और पुलिस के पास शिकायत की जा रही है।त्यौहार के मौसम में व्यवसायियों के साथ-साथ ऑनलाइन कंपनियां कई प्रकार के ऑफर लॉन्च करती हैं और इसके माध्यम से अधिक कारोबार करते हुए लाभ अर्जित किया जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में कई मौकों पर लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं। बताया जाता है कि भले ही कंपनी सही सामान भेज भी दे तो कमीशन आधार पर कोरियर कंपनी के लिए काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय की नियत डोल जाते हैं और वे हेरा फेरी करने पर उतारू हो जाते हैं। विनय सोनी के साथ हुई ठगी की घटना में खास बात यह है कि ईकॉम एक्सप्रेस का संचालन करने वाले लोग संबंधित डिलीवरी बॉय के बारे में जानकारी देने से साफ बच रहे हैं। देखना होगा कि पुलिस के पास शिकायत के बाद इस मामले में किस प्रकार के तथ्य सामने आते हैं।