कोरबा@M4S: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों के शहादत के कुछ दिनों बाद ही भारत की ओर से इसका बदला लेने पाकिस्तान के कई आंतकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई किया है। आतंकवादियों के कई ठिकानों को देश के वायुसेना के विमान से विस्फोटक गिराकर ध्वस्त कर दिया गया है। पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों में इस जवाबी कार्रवाई से सैकड़ों की संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं। देश पर हमला करने वाले आतंकवादियों व उसका समर्थन कर रहे संगठनों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को लेकर शहर के लोगों में खुशी है। मंगलवार को इसे लेकर जिला न्यायालय के सामने आईटीआई व्यासायिक परिसर में स्थानीय व्यवसायी व लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई पर प्रसन्नता जताई। मिठाई बांटकर व फटाके फोड़कर खुशी जताई। लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धाजंलि दी और भारतमाता के जय के नारे लगाए। इस दौरान यहां प्रियरंजन सिंन्हा (पिंकी), राजीव राय, राकेश मिश्रा, लक्ष्मीकांत साहू, संजय सिंह, भुवनेश्वर तिवारी, श्रीनिवास राव, श्रीनू, धनराज खुंटे, राबिन लाल, प्यारेलाल चौधरी, अमीलाल चौहान, अवधेश सिंह,प्रशांत गुप्ता, अरूण झा,लक्ष्मी यादव,मोनू मेमन,शशी उपाध्याय, सीएएफ के जवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने भारतमाता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शहीद जवानों को नमन किया।