आज अलसुबह कोरबा पहुंचें कोटा से लौटे 155 छात्र और 21 पालक रायपुर में थे क्वारेंटाईन, अब रहेंगे 14 दिन होम क्वारेंटाईन टीपी नगर के इंडोर स्टेडियम से पालकों के साथ घर गये विद्यार्थी, प्रशासन का जताया आभार तहसीलदार ने अपनी गाड़ी से महिमा को पाली में घर तक पहुंचाया

- Advertisement -

कोरबा@m4s:कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कोरबा जिले के 155 विद्यार्थी और उनके 21 पालक आज अलसुबह भोर में कोरबा पहुंच गये। देर शाम रायपुर से बस द्वारा रवाना होकर सभी लोग आज सुबह कोरबा के टीपी नगर स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंचे जहां से मेडिकल चेकअप के बाद सभी विद्यार्थियों और पालकों को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया। अब यह सभी लोग अगले 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहेंगे। अपने-अपने घर रवानगी के पहले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों तथा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। इस दौरान पाली के केराझरिया गांव में रहने वाली छात्रा कुमारी महिमा डिक्सेना को घर ले जाने उनके कोई परिजन टीपी नगर स्टेडियम नहीं पहुंचे थे। महिमा को तहसीलदार श्री सुरेश कुमार साहू ने अपने शासकीय वाहन से पाली में घर तक सुरक्षित पहुंचाया। कोरबा पहुंचने पर अपने परिजनों को पास पाकर कई विद्यार्थियों की आंखों में खुशी के आंसू झलक पड़े। विद्यार्थियों और उनके पालकों ने राजस्थान जैसे कोरोना के हाॅट स्पाॅट राज्य से सुरक्षित वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन का आभार जताया। सभी ने कलेक्टर किरण कौशल के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बधेल की पहल पर राजस्थान के कोटा में लाॅकडाउन के दौरान फंसे कोरबा के इन सभी छात्र-छात्राओं और पालकों की एक सप्ताह पूर्व वापसी हुई थी। कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के विशेष प्रयासों से कोटा से कोरबा के 155 बच्चे और 21 पालक एक सप्ताह पूर्व बसों से रायपुर पहुंचे थे और वहां क्वारेन्टाइन में थे। रायपुर पहुंचने पर इनकी स्वास्थ्य जांच और करोना टेस्ट किया गया है । ये सभी लोग अभी स्वस्थ हैं। 14 दिनों की क्वारेंटाइन अवधि में अब वे अपने घरों में रहेगे तथा सोशल डिस्टेशिग सहित अन्य निर्देशों का पालन करेंगे। इनके घरों के बाहर कोविड-19 आइसोलेशन के स्टिकर भी चिपकाये जायेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!