पटना @M4S (एजेंसी) बिहार के कई जिलों में मंगलवार को हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से जहां 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए हैं। इसके साथ ही कई मवेशियों के भी मरने की खबर है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बात की पुष्टि की है।
दरअसल, मंगलवार की दोपहर बाद कई जिलों में तेज हवा के साथ कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई और इस दौरान अलग-अलग जिलों से वज्रपात यानि, आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं। जिनमें 17 लोगों की मौत की खबर के साथ ही 5 लोगों के झुलसने की भी सूचना है।
वहीं पटना में पुलिस लाइन में भारी बारिश के कारण एक बड़ा पेड़ गिर गया है जिसके नीचे दबकर छह पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मी टेंट लगाकर रह रहे थे। सभी घायलों को इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है।
कैमूर में चार लोगों की मौत, पांच झुलसे
बिजली गिरने से कैमूर जिले में सबसे अधिक 4 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं जिले में अलग-अलग जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली के कारण पांच लोग झुलस गए
बिजली गिरने से कैमूर जिले में सबसे अधिक 4 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं जिले में अलग-अलग जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली के कारण पांच लोग झुलस गए।