नई दिल्ली(एजेंसी):5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी। इसके साथ ही असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आचार संहिता लागू हो गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनाव कार्यक्रम की विस्तार से घोषणा की। उन्होंने बताया कि इन पांच राज्यों के चुनाव में कुल 17 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव 4 अप्रैल से शुरू होंगे। सबसे पहले असम में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 19 मई को होगी।
नोटा को पहली बार मिला चुनाव चिह्न
मुख्य चुनाव आयोग ने पहली बार इस चुनाव में नोटा को एक चुनाव चिह्न देने का फैसला किया है। यह ईवीएम में सबसे नीचे की ओर होगा। इसके अलावा सभी राज्यों में ईवीएम से चुनाव होंगे और प्रत्याशी के एक जैसे नामों में होने वाली दिक्कत को देखते हुए हर प्रत्याशी के आगे उसकी फोटो भी ईवीएम में होगी।
तकनीक और एप का बेहतर इस्तेमाल होगा इस चुनाव में
चुनाव आयोग पहली बार इस चुनाव में तकनीक और एप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेगा। हर वोटर को चुनाव से 5 दिन पहले से ही उनके मोबाइल पर अलर्ट मिलने लगेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कराई जा सके। इस बार चुनाव में जीपीएस का भी इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही वोटिंग के दौरान वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था होगी।
किसी भी राज्य में नहीं है भाजपा सरकार
आने वाले विधानसभा चुनाव जिन 5 राज्यों में है वहां किसी भी राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तो भाजपा का खाता भी नहीं खुला है। इन राज्यों में अपना वर्चस्व बढ़ाना भाजपा का लक्ष्य है। ताकि लोकसभा चुनाव 2019 में वहां से अच्छा लाभ मिल सके।
विस्तार से चुनाव का अलग अलग राज्यों में विवरण
असम में 2 चरणों में चुनाव
- 1st: 65 सीटों के लिए चुनाव 4th अप्रैल को
- 2nd: 61 सीटों के लिए चुनाव 11th अप्रैल को
- कुल विधानसभा सीटः 126
- वर्तमान में: कांग्रेस की सरकार
- 2011 के नतीजे:
- तरुण गोगोई मुख्यमंत्री
- कांग्रेस 78
- एआईयूडीएफ 18
- बीपीएफ 12
- एजीपी 10
- अन्य 8
पश्चिम बंगाल में छह चरणों में चुनावः
- पहला चरण 4 अप्रैल और 11 अप्रैल को, 17 अप्रैल, 21 अप्रैल, 25 अप्रैल, 30 अप्रैल, 5 मई को
- कुल विधानसभा सीटः 294
- 2011 का परिणामः
- तृणमूल कांग्रेसः 184
- कांग्रेसः 42
- वामः 27
तमिलनाडु में 16 मई को चुनाव
- कुल विधानसभा सीटः 234
- 2011 का परिणामः
- जयललिता यहां मुख्यमंत्री हैं।
- Aiadmk 150
- Dmk 23
- Dmdk 29
- Cpm 10
- Others 22
पुडुचेरी में 16 मई को चुनावः
- कुल विधानसभा सीटः 30
- 2011 का चुनाव परिणामः
- ainrc 15
- congress 7
- aiadmk 5
- dmk 2
- others 1
केरल में भी 16 मई को चुनावः
- कुल विधानसभा सीटः 140
- 2011 विधानसभा चुनाव का परिणामः
- यहां भी कांग्रेस की सरकार है।
- udf 74
- cpm 45
- cpi 13
- jds4
- others 4