असम: कोकराझार में उग्रवादी हमला, 14 की मौत, 20 घायल

- Advertisement -

कोकराझार, (एजेंसियां):असम में कोकराझार जिले के एक भीड़ भरे बाजार में आज एनडीएफबी (एस) के संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में 14 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। एक हमलावर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।

असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने बताया कि यहां से करीब 12 किलोमीटर दूर बालाजान तिनिआली बाजार में जो हमला हुआ, उसके पीछे नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोडोलैंड (एनडीएफबी-एस) का हाथ होने का संदेह है तथा सुरक्षाबल इलाके में हमलावरों को तलाश करने में जुट गए हैं।

उन्होंने बताया कि करीब साढ़े बारह बजे उग्रवादी एक वाहन से बाजार में आए और उन्होंने गोलियां चलायी, जिससे मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गयी। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान दो घायलों ने दम तोड़ दिया।

सहाय ने बताया कि इलाके में गश्त लगा रहे सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और एक उग्रवादी मारा गया। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि संदेह है कि तीन-चार उग्रवादी इलाके में छिपे हों और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल से एके 56 और 47 सीरीज की राइफलें और गोले बरामद हुए हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!