असंगठित श्रमिकों का बनेगा ई-श्रम कार्ड, दो लाख का बीमा भी होगा निःशुल्क

- Advertisement -

गार्ड, कुली, घर का नौकर, सेल्स मैन, ड्राइवर, हेल्पर, प्लंबर, मजदूर आदि लोगों का ऑनलाइन बनेगा कार्ड
कोरबा@M4S:सभी असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनाया जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा सभी असंगिठत व निर्माण श्रमिकों का ई-कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है। 16 से 59 वर्ष के बीच आने वाले असंगठित श्रमिकों का ऑनलाइन के माध्यम से ई-श्रम कार्ड बनाया जाएगा। श्रम कार्ड च्वाइस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से या आवेदक स्वयं वेबसाइट https://register.eshram.gov.in/#/user/self के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। ई-श्रम कार्ड बनवाने के साथ ही आवेदक का दो लाख का बीमा भी मुफ्त में किया जाएगा। इनकम टैक्स चुकाने वाले, ईपीएफ, ईएसआईसी या एनपीएस के सदस्य को छोड़कर शेष व्यक्तियों का ई-श्रम कार्ड बनाया जाना है।
प्रभारी सहायक श्रम आयुक्त कोरबा ने बताया कि घर में काम करने वाले नौकर, काम वाली बाई, खाना बनाने वाली बाई, सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में सामान बेचने वाला वेण्डर, होटल के नौकर, वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, दुकान के नौकर, सेल्स मैन, हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर का वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लंबर, बिजली वाला इलेक्ट्रिशियन, पोताई वाला पेंटर, टाईल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, मनरेगा मजदूर, ईंट भट्ठा के मजदूर, पत्थर तोड़ने वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमेटो-स्वीगी के डिलीवरी बॉय, एमेजॉन, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, कुरियर वाले, नर्स, वार्ड बॉय, आया, मंदिर का पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर एवं अन्य असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनाया जाएगा। श्रम विभाग ने लोगों से उनके आसपास के किसी भी मजदूर या कामगार जो कार्ड बनाने की पात्रता रखते हैं उनको पंजीयन की जानकारी देने और पंजीयन कराने में मदद करने की अपील की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!