*असंगठित मजदूरों का पंजीयन नहीं होने से शासन के योजनाओं से वंचित*

- Advertisement -

*असंगठित मजदूरों का पंजीयन नहीं होने से शासन के योजनाओं से वंचित*
सहायक श्रमायुक्त से मिला माकपा प्रतिनिधिमंडल ।

कोरबा@M4S:कोरबा जिले के मनरेगा मजदूरों, घरेलू कामगारों, एवं भवन निर्माण कार्य करने वाले रेजा कुलियों के आवेदन को एक साल बीत जाने के बावजूद हितग्राही कार्ड नहीं बनाए जाने की शिकायत को लेकर माकपा और सीटू के प्रतिनिधिमंडल ने सहायक श्रमायुक्त से मिलकर हितग्राही मजदूर कार्ड बनवाने की मांग किया है।

माकपा के जिला सचिव सपूरन कुलदीप और सीटू जिलाध्यक्ष एस एन बनर्जी के नेतृत्व में कोरबा जिले के कोरबा ,करतला और कटघोरा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामो के मनरेगा मजदूरों , घरो में काम करने वाले महिला कामगारों एवं भवन व् अन्य संनिर्माणी मजदूरों द्वारा एक साल से श्रमायुक्त कार्यालय में आवेदन पर हितग्राही व् मजदूर कार्ड नहीं बनाए जाने की शिकायत करते हुए तत्काल हितग्राही कार्ड बनवाने की मांग किया है । माकपा नेता श्री कुलदीप ने बताया कि असंगठित मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा और दिए जाने वाली सुविधा के शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं पर दलालराज और सबंधित विभाग की उदासीनता कारण योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियो को नहीं मिल रहा है ।

गौरतलब है कि शासन के इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत लोंगो को सायकल , सिलाई मशीन , अन्य औजार के अलावे बच्चों को छात्र वृत्ति , गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा राशि , कन्या विवाह , दुर्घटना उपचार सहयोग राशि , मौत हो जाने पर परिवार को सहयोग राशि जैसे विभिन्न सुविधा प्रदान की जाती है । वर्तमान में सरकार के द्वारा ऐसे हितग्राहियो को योजना का लाभ दी जा रही है किन्तु एक साल पहले सैकड़ो की संख्या में ऑफलाइन आवेदन पर पंजीयन नहीं हो पाने और कार्ड नहीं बन पाने के कारण दैनिक गरीब मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है ।  प्रतिनिधिमंडल को सहायक श्रमायुक्त श्री सरोदे द्वारा आनॅलाइन आवेदन के उपरान्त कार्ड बनाने का आश्वाशन दिया है ।

*दलाल सक्रिय -1500 रूपये में बन रहा मजदूर कार्ड*

पुरे जिले में असंगठित और मजदूर कार्ड बनवाने के नाम पर गरीब मजदूरों से एक हजार से लेकर पन्द्रह सौ रूपये तक वसूली की जा रही है वहीँ चॉइस सेंटरो में भी नियत राशि से ज्यादा लेने की शिकायत प्राप्त हो रही है । माकपा नेता कुलदीप ने बताया कि संगठन द्वारा लोंगो  के सुविधा के लिए हितग्राही कार्ड बनवाने मे असुविधा को दूर करने तथा सही दर पर कार्ड बनवाने के लिए अभियान शुरू किया है जिसके तहत पुराने लंबित आवेदन और नए आवेदन का ऑनलाइन पंजीयन सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!