अवैध शराब के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही, 18 पाव देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, निजात अभियान के तहत की कार्यवाही

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में ऑपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा,जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22-09-2022 को नगर कोतवाल रूपक शर्मा को जरिए मुखबीर सूचना मिला की प्रगति नगर दर्री निवासी एक व्यक्ति राताखार की ओर से दर्री की ओर अवैध रूप से देसी शराब रखकर बिक्री हेतु ले जा रहा है, की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिया अनुसार व्यक्ति को पकड़े उसके पास एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 18 पाव देसी प्लेन शराब अवैध रूप से मिला युवक को पूछताछ करने पर अपना नाम वीर सिंह कालोडिया बताया तथा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद कुर्रे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक नवरतन सिदार व अरुण तिर्की की सक्रिय भूमिका रहा

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!