अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 13 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद

- Advertisement -

कोरबा@M4S:पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा  अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री  लितेश सिंह द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 19.09.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ढोलपुर निवासी उमेश कुमार कंवर ढोलपुर सार्वजनिक मंच के पास महुआ शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर उमेश कुमार कंवर के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरीकेन में भरी लगभग 10 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब एवं एक पीला रंग के प्लास्टिक जरीकेन में भरी लगभग 03 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 13 लीटर महुआ शराब कीमती 1300/- रूपये बरामद कर जप्त किया गया जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2) आब. अधि. का घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 461/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!