कोरबी चोटिया: लोक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार द्वारा चोटिया कोरबी सडक मार्ग में निर्माण कार्य हेतु खपाने के लिए शासन के आंखों में धूल झोंक कर अवैध रूप खुलेआम जे सी बी के द्वारा अपने स्थानीय एक मुंशी के शह पर सैकड़ों हाईवा उसके घर के पास रेत डंप करवा रहा था, जिसकी भनक लगने पर ग्राम पंचायत लाद, के जनपद सदस्य मदन मरावी, एवं सरपंच लाल बहादुर ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक सुरेश पाठक को दी तत्काल खबर मिलते ही पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर हाईवा चालक रामदास पिता बंधन दास उम्र 30 वर्ष साकिन चोटिया थाना बांगो से पूछताछ कर अवैध रेत के संबंध में लायल्टी पर्ची प्रस्तुत करने को कहा तो चालक ने मौके पर नहीं होनेकी जानकारी दी,
ग्राम वासियों सहित
वाहन क्रमांक सीजी 12 2148 हाईवा वाहन से घुचा पुर से चोटिया के लिए रेत परिवहन करने की सूचना पर हमरा स्टाफ के मौके पर ग्राम लाद में जनप्रतिनिधि बीटीसी मदन मरावी एवं लाद सरपंच लाल बहादुर की उपस्थिति में उक्त ट्रक चालक से रेत परिवहन के संबंध में आवश्यक कागजात एवं लायल्टी प्रस्तुत करने कहने पर चालक के पास उपलब्ध नहीं होने पर समक्ष गवाह के उक्त वाहन को अभिरक्षा में लेकर चौकी कोरबी लाया गया एवं समस्त घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर ट्रक के विरुद्ध विधि संगत कार्यवाही करते हुए अवैध रेत के संबंध में संबंधित विभाग को आवश्यक दस्तावेज में प्रतिवेदन भेजी जाती है
मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेश पाठक चौकी कोर बी के द्वारा की जा रही है
जिसमें आरक्षक सुरेंद्र राठिया सरोज साहू एवं राम सिंह का योगदान रहा!