अलसुबह कलेक्टर पहुंची अमरपुर, गौठान विकास के कामों का किया औचक निरीक्षण आदर्श गौठान के रूप में विकसित होगा अमरपुर का गौठान, कलेक्टर ने सुविधायें बढ़ाने दिये निर्देश गौठान समितियों को आजीविका बढ़ाने के कामों से जोड़ा जायेगा, फूलों -सब्जियों की खेती भी होगी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कलेक्टर किरण कौशल आज अलसुबह कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत विजयपुर के गांव अमरपुर पहुंचीं और यहां बन रहे गौठान के कामों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस गौठान को आदर्श गौठान के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौशल ने गौठान में उपलब्ध और अब तक विकसित की गई सुविधाओं की जानकारी मौके पर अधिकारियों से ली। उन्होंने गौठान समिति के सदस्यों से किये जा रहे कामों की पूरी जानकारी ली। वर्मी कम्पोस्ट बनाने से लेकर पशुओं की देखरेख, चारे का रखरखाव और चारागाह विकास के सभी कामों की जानकारी कलेक्टर ने समिति के सदस्यों से ली। श्रीमती कौशल ने गौठान में उग आई झाड़ियों-लंबी घासों और निर्माण कार्यों के बाद बची हुई गिट्टी, रेत आदि निर्माण सामग्री के बेतरतीब और अव्यवस्थित रूप से रखे होने पर रोजगार सहायक के प्रति नाराजगी व्यक्त की। श्रीमती कौशल ने एक सप्ताह के भीतर गौठान को साफ-सुथरा कर व्यवस्थित रूप से संचालन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने गौठान में आने वाले पशुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था और किसानों से पैरादान से मिले पैरा को सुरक्षित रखने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। कलेक्टर किरण कौशल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौठान को आदर्श रूप में विकसित करने के लिये बचे हुए कामों को पूरा करने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर दो दिनों के भीतर प्रस्तुत करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी और तहसीलदार श्री रोहित सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहे।
खोलार नाला से आयेगा अमरपुर गौठान में पानी, पूरी तरह सौर उर्जा आधारित सप्लाई सिस्टम लगेगा- कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान गौठान में पशुओं के पीने और अन्य जरूरतों के लिए पानी की आपूर्ति की जानकारी अधिकारियों से ली। भूजल स्तर नीचा होने के कारण वर्तमान में चालू ट्यूबवेल से गौठान में पानी की जरूरत पूरी नहीं होने की जानकारी समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने गौठान के पास से बहने वाले खोलार नाला से पानी आपूर्ति के लिए विस्तृत कार्य योजना एवं प्राक्कलन तैयार कर आगामी एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश के्रडा विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके बाद कलेक्टर स्वयं ही खोलार नाला तक गईं और इस बारहमासी नाले में पानी की उपलब्धता तथा नाले से पानी सप्लाई की व्यवस्था को मौके पर देखकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस नाले से गौठान तक पानी पहुंचाने के लिए पूरी तरह से सौर उर्जा आधारित सप्लाई सिस्टम लगाने के निर्देश के्रडा विभाग के अधिकारियों को दिए। के्रडा के प्रभारी अधिकारी श्री राय ने बताया कि खोलार नाला से अमरपुर गौठान तक लगभग डेढ़ किलोमीटर पाईप लाईन बिछाकर पानी सप्लाई की योजना है। पहले ही स्थल निरीक्षण कर योजना का खाखा तैयार कर लिया गया है। दो दस-दस हार्स पावर के सौर उर्जा चलित पंप लगाकर पाईप लाईन के माध्यम से नाले के पानी को लिफ्ट कर गौठान तक पहुंचाया जा सकता है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने सभी तकनीकी पहलुओं का बारिकी से परीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट और कार्ययोजना देने के निर्देश श्री राय को मौके पर दिये।
चारागाह में चारे के साथ-साथ हल्दी, मुनगा, केले के भी होगी खेती- कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि गौठान से लगे पांच एकड़ रकबे के चारागाह में चारे के साथ-साथ हल्दी, अदरक, मुनगा, केला, पपीता आदि उद्यानिकी फसलों की खेती की जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि पांच एकड़ के रकबे में से साढ़े तीन एकड़ रकबे में पशुओं के लिए हरा चारा उगाया जायेगा और शेष डेढ़ एकड़ भूमि पर उद्यानिकी फसलों की खेती होगी। कलेक्टर ने चारागाह परिसर में ही बनी डबरी का भी निरीक्षण किया और बारिश के पानी को अधिक से अधिक रोककर रखने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
आठ एकड़ में विकसित होगा आजीविका क्षेत्र, धान के साथ फूलों की भी खेती होगी- अधिकारियों ने बताया कि अमरपुर गौठान के चारागाह से लगे हुए अगले आठ एकड़ के रकबे में आजीविका क्षेत्र विकसित किया जायेगा। इस क्षेत्र में गौठान समिति के सदस्यों को आजीविका बढ़ाने के लिये उद्यानिकी फसलों की खेती कराने के प्रयास किये जायें। आठ एकड़ के इस रकबे में से चार एकड़ में फूलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों और सब्जियों की खेती की जायेगी। लगभग दो एकड़ क्षेत्र में मौसम अनुसार अनाज जैसे धान, मक्का आदि की खेती होगी। अधिकारियों ने बताया कि आजीविका क्षेत्र में दो डबरी तथा दो नलकूप बना दिये गये हैं। बारिश के पानी को अधिक से अधिक रोकने और आगे उसका उपयोग करने की पूरी कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है।
गोैठान से मिलेगें किसानों को खेती के लिए किराये पर उपकरण- अमरपुर गौठान से किसानों को चालू खरीफ और आगामी रबी मौसम में खेती के लिए कृषि यंत्र और उपकरण किराये पर मिल सकेंगे। गौठान में कृषि उपकरण सेवा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र में अभी दो ट्रेक्टर, सीड ड्रील, कल्टीवेटर, जुताई यंत्र, रीपर, पावर टीलर जैसे आधुनिक कृषि यंत्र मौजूद हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इन कृषि यंत्रों को किसानों को किराये पर उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम कटघोरा की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। समिति द्वारा कृषि यंत्रों की किराया दर निर्धारित की जायेगी। गांव-गांव में कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के मैदानी अमले को इस बारे में सभी किसानों को जानकारी देने और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!