अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस के 06 स्लीपर कोच एवं चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल के 03 स्लीपर कोच में अनारक्षित टिकट से यात्रा करने की सुविधा

- Advertisement -

 

बिलासपुर@M4S:रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18756/18755 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस के 06 स्लीपर कोचों (एस-3 से एस-8) तथा गाड़ी संख्या 08269/08270 चिरिमिरी-अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेजर स्पेशल के 03 स्लीपर कोचों (एस-2 से एस-4) को सामान्य कोच घोषित करते हुये यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है | यह सुविधा 06 माह के लिए प्रायोगिक रूप से दिनांक 23 सितम्बर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक के लिए उपलब्ध कराई जा रही है |
रेलवे प्रशासन आशा करता है कि इस सुविधा से यात्रियों को किफ़ायती दरों में स्लीपर कोच में सुगम व सुविधायुक्त यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी |

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!