कोलकत्ता(एजेंसी):हफ्ते भर चले उथलपुथल के बाद आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने कोलकाता पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों से उन्हें जितना प्यार मिला है इतना प्यार तो पाकिस्तान में भी नहीं मिला।
अभ्यास मैच से पहले रविवार को कप्तान अफरीदी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत में हमने हमेशा क्रिकेट का मजा लिया। यहां के लोगों से हमें बहुत प्यार मिला, इतना प्यार तो हमें पाकिस्तान में भी नहीं मिला, जितना यहां मिला। भारत उन चुनिंदा देशों में से एक हैं, जहां मुझे खेलने में हमेशा से मजा आता रहा है। भारतीय टीम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है। यदि आप एशिया कप के आखिरी मैच को देखें तो पता चलेगा कि विराट और युवराज ने बहुत अच्छा खेला।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत की मेजबानी में हो रहे ट्वेंटी-20 विश्वकप में खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रुप से पूरी तरह से तैयार है।
पाकिस्तानी टीम अबुधाबी होते हुए शनिवार रात कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता पहुंची। टीम में 15 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 सदस्य हैं। टीम को अपने ग्रुप-बी मुकाबले में 19 मार्च को ईडन गार्डन में मेजबान भारत से खेलना है। इससे पहले 16 मार्च को इसी मैदान पर पाकिस्तान का मुकाबला क्वालिफायर टीम से होना है।
अफरीदी ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए देर से पहुंचने के बारे में कहा कि हमारी तैयारी चल रही थी। देश जो भी फैसला लेता है हम उसके साथ रहते हैं। क्रिकेट में दबाव तो हमेशा ही रहता है और हमें दबाव में खेलने में मजा आता है। हम हमेशा क्रिकेट खेलने का पूरा मजा लेते हैं। क्रिकेट ही ऐसी चीज है जो दोनो मुल्कों को पास लाती है। इसको राजनीति से दूर रखना चाहिए।
वहीं पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा कि भारत आकर मुझे बहुत खुशी होती है। मुझे यहां पर बहुत प्यार मिला है। सुरक्षा का आश्वासन देने के लिए मैं भारत सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरी पत्नी सानिया भारत से हैं। मैं कई बार भारत आ चुका हूं और मैंने कभी सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं कहा। यहां के लोग बहुत अच्छे है और हमारे लिए यह बहुत अच्छा मौका है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन करें।
पाकिस्तान की टीम सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलगी। इसके बाद मुख्य मुकाबले शुरू होंगे जहां पाकिस्तान को ईडन गार्डन में 16 मार्च को क्वालिफायर करने वाली टीम तथा उसके बाद 19 मार्च को फिर ईडन गार्डन में ही चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ना है। टीम को उसके बाद मोहाली में 22 मार्च को न्यूजीलैंड से और फिर मोहाली में ही 25 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।