अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के पास हमला, सभी भारतीय सुरक्षित

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले के दौरान आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले में दो लोगों के मारे जाने और 19 लोगों के घायल होने की खबर है।अफगान मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि इस हमले में पांच आतंकियों के शामिल होने की खबर है। हालांकि दूतावास में मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित हैं।हमले में एक स्थानीय कर्मचारी को हल्की चोटें आई। करीब दो माह पहले जनवरी में मजार-ए-शरीफ स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकवादियों ने इसी तरह का हमला किया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नई दिल्ली में कहा कि जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया गया। मिशन के सामने एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। मिशन में मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित हैं जबकि एक स्थानीय कर्मचारी को हल्की चोटें आई हैं।

अधिकारियों के अनुसार भारतीय समयानुसार करीब डेढ़ बजे वाणिज्य दूतावास परिसर के आसपास कुछ आवाजाही और गोलियों की आवाज सुनने के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने गोली चलाई।

इससे पहले तीन जनवरी को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने मजार-ए-शरीफ स्थित भारतीय मिशन पर हमला कर दिया था और 25 घंटे तक चली गोलीबारी के बाद अफगान सुरक्षा बलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया था।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!