कोरबा@M4S:लॉकडाउन के बाद से खड़े यात्री बसों को राज्य शासन ने अंतरजिला परिचालन की अनुमति दे दी है। लेकिन गुरुवार की शाम इस संबंध में आदेश जारी होने के बाद से बस मालिकों ने बिना छूट के चलाने से इंकार कर दिया है। जिस कारण शुक्रवार को सड़क पर अधिग्रहित बसों को छोड़कर कोई भी यात्री बस नहीं चलीं। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के जिलाध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि संघ ने शासन से 3 मांग की है। जिसमें लॉकडाउन से लेकर अगामी 6 माह तक का टैक्स माफी, डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी से किराया बढ़ोतरी व बिना उपयोग के खड़ी बसों को टैक्स की छूट शामिल है। अनलॉक-1 के साथ ही राज्य शासन ने सिटी बसों को सशर्त चलने की अनुमति जारी की। लेकिन अब तक सिटी बसों को यात्री सेवा के लिए सड़क पर नहीं उतारा गया है। जबकि लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। लोगों को अस्पताल समेत सरकारी कार्यालय या कामकाज करने जाने के लिए सिटी बस की जरूरत पड़ रही है।