अनिल अग्रवाल ने पांच टीमों को दिए ‘यंग इनोवेटर अवार्ड’

- Advertisement -
कोरबा@M4S: बालको के एक दिवसीय प्रवास पर आए वेदांत समूह के चेयरमैन  अनिल अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार के लिए बालको की पांच टीमों के सदस्यों को ‘यंग इनोवेटर अवार्ड’ प्रदान किए। पुरस्कार एल्यूमिना कैंटीन में आयोजित टाउनहॉल मीटिंग के दौरान दिए गए। श्री अग्रवाल ने पुरस्कृत टीमों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वेदांत एल्यूमिनियम सेक्टर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिजीत पति और बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री रमेश नायर सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। young innovator award (4)
 अंकुर झा,  संतोष पंत,मयंक सोनी,  विशाल गुप्ता, निकेत श्रीवास्तव और  स्वप्निल साहू की टीम को गामी तकनीक के एनोड बीम में परिवर्तन के लिए पुरस्कृत किया गया। तकनीक में परिवर्तन से बिजली की खपत में कमी आई है। इस नवाचार को लंदन के हाउस ऑफ कॉमंस में इटरनेशनल ग्रीन एप्पल अवार्ड और सी.आई.आई. की ओर से ऊर्जा संरक्षण का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है।young innovator award (5)
पॉट रूम में बस-बार और राइजर के ऑनलाइन वेल्डिंग तकनीक के विकास के लिए श्री आर.के. सिंह, श्री हरीश साहू, श्री के.के. यादव, श्री पी.व्ही. रमेश और श्री अभिषेक पटेल को पुरस्कार मिले। इस नवाचार को भी लंदन में इंटरनेशनल ग्रीन एप्पल पुरस्कार मिल चुका है। परियोजना से बालको को प्रति वर्ष 80 लाख रुपए की बचत होती है। कार्बन डाइ ऑक्साइड के उत्सर्जन में भी कमी आई है।
 अमनदीप सूद,  निकेत सोनी और  आशीष दुबे को ऑटोमोबाइल उद्योग की जरूरतों के अनुरूप उच्च सिलिकॉन वाले एक नए प्रकार के इनगॉट ए356.2 के विकास के लिए पुरस्कार दिए गए।
भारत में पहली बार एल्यूमिनियम सिलिकॉन-टी इनगॉट नामक नए उत्पाद के विकास के लिए श्री संभव श्रीवास्तव, श्री हर्ष गुप्ता, श्री शरत नायक और श्री के.एस. मुजीबुर्रहमान सम्मानित किए गए।
ग्रीड फेल्योर और पावर प्लांट के ट्रिप होने से स्मेल्टर के प्रचालन पर होने वाले दुष्प्रभाव से निपटने के लिए  डी.के. पटेल,  संगीत साहू,  अनिरूद्ध प्रताप सिंह और सुनील सांगुला को ग्रीड आइलैंडिंग एंड लोड मैनेजमेंट सिस्टम के विकास के लिए पुरस्कार मिले। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन बिजनेस एक्सीलेंस प्रमुख श्री शुभदीप खान ने किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!