कोरबा@m4s:छ.ग.हेल्प वेलफेयर सोसाइटी कोरबा द्वारा ग्राम गिरारी में संचालित अपना घर सेवा आश्रम में निवासरत सुश्री अभिला मानिकपुरी प्रभुजी लंबे समय से बीमार चल रहीं थी जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।यहां बिगड़ती हालत को देखते हुए एक सप्ताह पूर्व उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी ।
छ.ग.हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य राणा मुखर्जी ने बताया कि अभिला मानिकपुरी प्रभुजी के कोई रिश्तेदार नहीं हैं और वो मानिकपुरी समाज की थी ।लिहाजा हमने उनके समाज के प्रबुद्ध लोगों से संपर्क किया और शनिवार की दोपहर पोड़ीबहार मुक्तिधाम में सामाजिक बंधुओं और संस्था के सदस्य दीपक साहू ,साकेत शर्मा ,ऋषभ शुक्ला, मनोज मेश्राम, अतीत पनरिया और ममता महंत की उपस्थिति में समाज के रीति रिवाज से अभिला प्रभुजी का अंतिम संस्कार किया गया । संस्था द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों में अनाथ बुजुर्गों को आश्रय देना,उनके रहन-सहन, खान-पान और उनके बीमार पड़ने पर उच्च चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना तो शामिल है ही, अपितु देहावसान होने पर उनके समाज के रीति रिवाज के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार भी संस्था के सेवादारों द्वारा किया जाता है ।इस मौके पर मौजूद मानिकपुरी समाज के प्रबुद्ध लोगों ने इस पुनीत कार्य के लिए छ.ग.हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के सेवादारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
अनाथ बुजुर्ग महिला के शव का छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी ने किया अंतिम संस्कार
- Advertisement -