अधिवक्ताओं ने न्यालयीन कार्यों का किया बहिष्कार

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य कमलेश साहू को पुलिस अधिकारी द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से आपराधिक मामले में फंसाने तथा न्यायालय आते समय रास्ता रोक कर गिरफ्तार करने के विरोध स्वरूप जिला अधिवक्ता संघ, कोरबा के द्वारा एक दिन कामकाज नहीं किया गया। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी अधिवक्तागण 15 दिसंबर गुरुवार को न्यायालयीन कार्यों से विरत रहे।

न्यायालय में फर्जी जमानतदार प्रस्तुत कर जमानत कराने के प्रकरण में तथ्यों के संकलन उपरांत आरोपी बनाए गए कोरबा निवासी अधिवक्ता कमलेश साहू को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। पूर्व में पाली के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ता का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। इसके उपरांत अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा के न्यायालय में जमानत आवेदन अधिवक्ता कमलेश साहू की ओर से प्रस्तुत किया गया था जिसे आज विचारण उपरांत न्यायाधीश ने निरस्त कर दिया। जमानत आवेदन निरस्त होने के बाद अब लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है। उन्हें हाईकोर्ट से ही राहत की उम्मीद की जा रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!