नई दिल्ली(एजेंसी):बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को कहा कि ‘अतुल्य भारत अभियान’ का एंबेसडर बनाने के लिए किसी ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया है। अमिताभ ने यह बयान मीडिया में आई उन खबरों के बाद दिया है, जिसमें कहा गया था कि पनामा पेपर्स लीक में नाम आने की वजह से सरकार उन्हें यह जिम्मेदारी देने को लेकर फिर से विचार कर रही है।
अमिताभ की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया, मीडिया की ओर से मेरे ‘अतुल्य भारत अभियान’ का ब्रांड एंबेसडर बनने को लेकर पूछताछ की जा रही है। मैं यह बताना चाहता हूं कि इस पद के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया गया है। जहां तक मीडिया में इसको लेकर लगाए रहे कायास का सवाल है, तो यह मेरे लिए प्रासंगिक नहीं है और न ही मैं इसको लेकर चिंतित हूं।
अमिताभ ने पनामा पेपर्स लीक के बारे में पूछे जा रहे सवालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिन्हें इससे संबंधित जानकारी चाहिए, वे सरकार को संपर्क करें। उन्होंने कहा, मैं अपने रुख पर कायम हूं कि इस मामले में मेरे नाम का दुरुपयोग किया गया है। यहां तक कि मीडिया रिपोर्ट में भी यह नहीं कहा गया है कि कोई गलत काम मैंने किया है। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं।
गौरतलब है कि मंगलवार को मीडिया में रिपोर्ट आई थी कि पनामा पेपर्स में नाम आने के बाद संस्कृति मंत्रालय ने उन्हें अतुल्य भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उनके स्थान पर किसी और सेलिब्रिटी के नाम पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि अमिताभ पर विदेश में ऑफशोर कंपनी खोलने का आरोप है।