कोरबा@M4S: जिले में पिछले तीन-चार दिनों से रूक-रूक हो रही तेज बारिश से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हुई क्षति का आंकलन करने के लिए कलेक्टर किरण कौशल ने राजस्व अमले को सघन सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। कौशल ने अतिवृष्टि के कारण फसल क्षति, पशु क्षति या मकान टुटने जैसे प्रकरणों में तत्काल प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश भी दिए हैं। श्रीमती कौशल ने आज वीवैक्स मीटिंग टुल के माध्यम से जिले के अधिकारियों से जुड़कर समय सीमा की साप्ताहिक बैठक वर्चुअल तरीके से की। इस बैठक में उन्होनें सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों के फैलाव आदि की भी जानकारी स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से ली। उन्होने जिले में सांप काटने से होने वाली मौतों पर चिंता जताते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी स्वास्थ्य केंद्रो में एंटीस्नेक वीनम दवाईयांे आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया भी मौजूद रहीं। सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीवैक्स के माध्यम से मीटिंग में शामिल हुए।
कलेक्टर ने बैठक में चालू मानसून के दौरान जिले में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा बड़ी संख्या में किए गए पौधरोपण की भी विकासखण्डवार जानकारी ली। उन्होने पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाने पर जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई और अगले दो दिनों में फोटोग्राफ सहित पूरी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को अपने कार्यक्षेत्र में लगातार दौरा करते हुए डायरिया, मलेरिया या अन्य जलजनित बीमारियों की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होने बारिश के मौसम में किसी क्षेत्र विशेष में हर बार होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए पहले से ही दवाईयां और अन्य इंतजाम भी सुनिश्चित करने के निर्देश जिले के सीएमएचओ डाॅ. बीबी बोर्डे को दिए। श्रीमती कौशल ने गौठानों में वृक्षारोपण और गोबर के रखरखाव के इंतजामो की भी समीक्षा बैठक में की। उन्होने अगले दो दिनो में सभी गौठानो में लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण पूरा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठानो में गोबर के समुचित रखरखाव के लिए पक्के शेड बनाने के लिए भी दो दिनों में प्रस्ताव जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने गौठानों की स्थापना के लिए राजस्व या वन विभाग के भूमि संबंधी सभी प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित कर गौठानों का काम सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने दूरस्थ इलाकों में टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवा की पहुंच, महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार वितरण, हाट-बाजार क्लीनिक में डाक्टरों-मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, मितानीन पेटी में जरूरी दवाई, मलेरिया जांच कीट की उपलब्धता आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर किरण कौशल ने राजस्व अमले को 20 सितम्बर तक किसी भी स्थिति में गिरदावरी का काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने गिरदावरी के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की हिदायत राजस्व अमले को दी। उन्होने पटवारियों द्वारा किए गए गिरदावरी रिकाॅर्ड का रेंडम वैरिफिकेशन भी करने के निर्देश आरआई, नायब तहसीलदारों, तहसीलदारों और अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गिरदावरी के दौरान अन्य फसलों का रकबा किसी भी परिस्थिति में धान और मक्के के रकबे में शामिल न होने पाए। गिरदावरी के दौरान पटवारी और किसान सहित लगाई गई फसल वाले खेत का खसरावार फोटोग्राफ मोबाइल पर अनिवार्य रूप से लिए जाने तथा इसको डिजिटली संबंधित राजस्व अधिकारी को अभिलेख के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सभी अनुभागीय राजस्व अधिकारियो को गिरदावरी के कार्य को पूरी सतर्कता और पारदर्शिता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर कौशल ने बैठक में गांवों में लगने वाले हाट-बाजार को पुनः शुरू करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान बंद हुए साप्ताहिक बाजारों को फिर से शुरू किया जायेगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने तथा लोगों को जरूरत का सामान उपलबध कराने के उद्देश्य से सभी बाजारों को नियमित खोला जाये। कलेक्टर ने साप्ताहिक हाट-बाजार में हाट बाजार क्लिनिक भी नियमित रूप से संचालित करने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिससे ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बनी रहे और लोग ईलाज करा पाएं।
अतिवृष्टि से हुई क्षति का पता लगाने गांव-गांव में कराएं सर्वे, मुआवजा प्रकरणों का तेजी से हो निराकरण कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
- Advertisement -