अजीत जोगी जन जन के नेता, आपकी बार जोगी सरकार बनकर रहेगी:राम सिंह अग्रवाल

- Advertisement -

कोरबा@M4S:छत्तीगसढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक अजीत जोगी की नीति और नीयत दोनों सही हैं और जिसके नेता का नीयत सही होता है, उसके विजय को कोई नही रोक सकता। अजीत जोगी जन जन के नेता हैं और इस बार राज्य में हमारी सरकार बनकर रहेगी।
ये बाते कोरबा विधानसभा से जकांछ प्रत्याशी राम सिंह अग्रवाल ने दर्री जमनीपाली ब्लाक के वार्ड 47 के ग्राम बरेड़ीमुड़ा में आयोजित वार्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किए। रामसिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य मे जो अराजकता, भ्रष्टाचार, कालाबाजारी, अपराध 14 साल से भाजपा शासन काल में बढ़े है, उन पर अजीत जोगी के मुख्यमंत्री पद के शपथ लेते ही इन्हे खत्म करने की दिशा में कार्य होंगे। मै आप सब को इस सभा के माध्यम से विश्वास दिलाता हुं की जोगी की सरकार में कोई भी व्यक्ति और खासकर महिलाएं, बच्चियां अपने आपको असुरक्षित महसूस नहीं करेगी। अजीत जोगी ने सर्व संपन्न, भय मुक्त, शोषण मुक्त राज्य को साकार करने का बीड़ा उठाया है, जिसे आप सब जागरूक जनता के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। रामसिह अग्रवाल ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता के अलावा वार्ड नागरिको से आव्हान किया की अजीत जोगी की नीतियों को और उनके शपथ पूर्वक घोषणा पत्र को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाएं। वार्ड सम्मेलन को कोरबा लोकसभा प्रभारी ज्ञानेन्द्र उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाना है। सरकार की गलत नीतियों के कारण आज समस्याएं बढ़ती ही जा रही है और निराकरण करने की बजाय झुठा आश्वासन देकर वाहवाही लूटी जा रही है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह कंवर ने कहा कि राज्य में किसानो की दुर्दशा छिपी नही है। मेहनत कर किसान खेत मे फसल उगाता है लेकिन उसकी सही कीमत यह सरकार नही दे रही। कोरबा जिले में कटघोरा और कोरबा वनमण्डल के जंगल में रहने वाले ग्रामीण और किसान हाथियों और भालुओ के कारण मर रहे है लेकिन इस सरकार को इनके जानमाल की रक्षा की चिंता नही है। जिला महासचिव मनीराम जांगडे़ ने छत्तीसगढ़ी में अपनी बात रखते हुए कहा कि कोई भी किसी को आगे बढ़ते नहीं देख सकता और इसी कुंठित मानसिकता का शिकार हमारे नेता अजीत जोगी हुए है। हम सब आज संकल्प लें कि दो माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी की सरकार बनाएंगे। हल चलाता किसान छाप के बारे में लोगो को बताने व जागरूक करने की अपील मनीराम जांगड़े ने की। इस अवसर पर दर्जनों लोगो ने जोगी कांग्रेस के प्रति आस्था जताकर पार्टी में प्रवेश किया। वार्ड सभा में मुख्य रूप से, सुभाष पटेल, गुहालाल, दयाराम, सिताराम, अमर सिंह, धनसिंह, विक्रम दास, नीराबाई कंवर, जमूना बाई, अमृत बाई, रंजीत चहल, नरेश सारथी, प्रमोद कंवर, मंसूर शेख, लिखन दास, चतुर सिंह, दीपक, शत्रुहन सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 11 के लक्ष्मणवन तालाब मोहल्ला के वार्ड सभा में लोकसभा प्रभारी ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और कोरबा नगर निगम में कांगें्रस की सरकार हैं। इन दोनों सरकारो ने विकास के मामलो में कोई भी काम नही किया है सिर्फ तोड़ो और बनाओं और फिर तोड़ो का ही काम चल रहा है। क्षेत्र की जनता समस्याओं से जूझ रहीं है जिससे छुटकारा पाने के लिए हमें ही सही नेता को चुनना होगा और कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल को विधायक चुन कर आप सब समस्या को दूर करा सकते है। विधानसभा प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल ने उपस्थित जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक मौका उन्हे भी दिया जाएं ताकि जनता के बीच रहकर उनकी सेवा कर सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा, आवास आदि की समस्या को दूर कर सके। उन्होंने कहा कि सेवा का मौका जनता ने दिया और सरकार बनी तो इस प्राचीन लक्ष्मणवन तालाब का जिर्णोद्धार करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर दर्जन भर महिलाओं ने पार्टी प्रवेश किया जिनका रामसिंह अग्रवाल द्वारा पुष्पहार एवं गुलाबी गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। वार्ड कार्यकर्ता सम्मेलन में किसान जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह कंवर, मनीराम जांगडे़, किरण चौरसिया, अमरीका बांधेकर, लक्ष्मण बांधेकर, आशा चौहान, सोनिया साहू, के साथ भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!