अजय दीक्षित ने किया बालको प्रीमियर लीग का उद्घाटन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के मानव संसाधन विभाग ने बालको के स्थापनादिवस के अवसर पर अंतरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता बालको प्रीमियर लीग का आयोजन किया है। इसका उद्घाटन वेदांतसमूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एल्यूमिनियम एंड पावर) श्री अजय दीक्षित ने किया। उन्होंने बेहतरीन खेल प्रदर्शन केलिए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने उत्कृष्ट आयोजन में भागीदारी के लिए सभी टीमों को साधुवाद दिया। श्रीदीक्षित ने कहा कि टीमों के अंदर खेल के प्रति उत्साह अत्यंत प्रशंसनीय है।

????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

उद्घाटन अवसर पर बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री विकास शर्मा ने कहा कि सहकारिता, सहभागिता औरसहधर्मिता की भावनाओं की मजबूती की दृष्टि से खेल का आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रतिभागियों का आह्वान करते हुएकहा कि वे खेल भावना से स्पर्धा में भाग लें। इस अवसर पर वेदांत समूह के निदेशक (एल्यूमिनियम लॉजिस्टिक्स) श्री दीपकगुलाटी, मुख्य वित्तीय अधिकारी (एल्यूमिनियम एंड पावर) श्री भरत गोयनका, बालको के निदेशक (धातु) श्री दीपक प्रसाद,निदेशक (ऊर्जा) श्री जी. वेंकटरेड्डी, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री रोहित सोनी, निदेशक (बिजनेस एक्सीलेंस एंड रोल्ड प्रोडक्टबिजनेस) श्री अनुराग तिवारी और औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रमुख श्री ज्योफ्रे डीन क्यूरी सहित अनेकअधिकारी, कर्मचारी और ठेका कामगार मौजूद थे।
अजय दीक्षित ने खेल ध्वज फहराया। श्री विकास शर्मा ने मशाल प्रज्ज्वलित की। एम.जी.एम. स्कूल के परेड बैंड कीशानदार धुनों पर खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित स्पर्धा में विभिन्न विभागों की 64 टीमोंने भाग लिया है। प्रत्येक टीम में बालको कर्मचारियों और ठेका कामगारों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

उद्घाटन अवसर पर सी.ई.ओ. एकादश एवं ग्रुप सी.ई.ओ. एकादश के बीच सद्भावना मैच खेला गया। संयंत्र में कार्यरतअधिकारियों-कर्मचारियों ने एक जागरूकता प्रहसन की प्रस्तुति दी। खिलाड़ियों को वेस्ट मैनेजमेंट से परिचित कराया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!