शिव अग्रवाल उपाध्यक्ष व पवन बने कोषाध्यक्ष
कोरबा@M4S: श्रीकांत बुधिया अग्रवाल सभा कोरबा के नए अध्यक्ष होंगे। कल यहां हुए अग्रवाल सभा के चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नागरमल अग्रवाल को 198 मतों के अंतर से हराया। उनके ही पेनल के शिव अग्रवाल उपाध्यक्ष व पवन अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए। कोषाध्यक्ष के पद पर पवन अग्रवाल 240 व शिव अग्रवाल 224 वोटों से जीते हैं। समाज के कुल 1336 में से 1091 ने वोट डाले थे। मतगणना होने के पश्चात् रात 9 बजे चुनाव अधिकारी सीए राजेंद्र अग्रवाल ने परिणाम की विधिवत घोषणा की। श्रीकांत बुधिया की जीत पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उन्हें बधाई दी है।
रविवार को अग्रवाल सभा के सदस्यों ने नई कार्यकारिणी गठन के लिए मतदान किया। मतदान उपरांत देर शाम मतों की गणना हुई। जिसमें श्रीकांत बुधिया ने त्रिकोणीय मुकाबले में अपने निकटम प्रतिद्वंदी नागरमल अग्रवाल को 198 वोटों से हराया। नए चुने गए अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने कहा कि उनके परिवार से संस्कार में ही समाज विकास के लिए समर्पण के साथ काम करना शामिल है। मेरे बड़े भाई स्व. श्यामसुंदर बुधिया व सत्यनारायण बुधिया भी अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष रहे हैं। रांची जो हमारा मूल स्थान है वहां भी बुधिया परिवार ने अनेक सेवा प्रकल्पों में अपनी भागीदारी दी है। बुधिया ने कहा कि मेरा परम लक्ष्य नया समाज भवन अग्रोहाधाम बनाने का होगा। पूर्व में बरबसपुर के पास इसका भूमिपूजन हुआ था। समाज के वरिष्ठ लोगों से राय लेने के बाद इस दिशा में काम किया जागा कि नवीन भवन के लिए स्थान वहीं हो या कोई और। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास में अग्रवाल समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। कोरबा में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसेन कन्या महाविद्यालय व स्कूल संचालित है। इसी तरह से कनबेरी के पास पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रभुराम अग्रवाल के प्रयास से गौशाला की स्थापना की गई है। इस सेवा कार्य के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह से ऊंचाई हासिल की जाए इस दिशा में काम किया जाएगा। चुनाव के बाद हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं जो पूरी एकजुटता के साथ समाज हित में काम करेंगे।
अग्रवाल सभा के श्रीकांत बने अध्यक्ष
- Advertisement -