- Advertisement -
दिल्ली(एजेंसी):राष्ट्रमंडल खेल और अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भाजपा द्वारा निशाना बनाये जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा मंगलवार को कहा कि वह निशाना बनाये जाने से खुश हैं।
राहुल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, मुझे हमेशा निशाना बनाया जाता है।
उनसे भाजपा सांसद किरीट सौमैया के उस पत्र के बारे में पूछा गया था, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई से राहुल गांधी और रियल इस्टेट डेवलपर के बीच कथित संबंध की जांच करने का आग्रह किया है।
किरीट सौमैया ने आरोप लगाया है कि ग्वीडो हास्चेक नाम कथित बिचौलिया इन दोनों मामलों में जुड़ा है और उसका संबंध क्रिश्चिन मिशेल से है।