चंडीगढ @M4S:भारतीय किकबाक्सिंग संघ के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय किकबाक्सिंग रेफरी सेमीनार का आयोजन चंडीगढ में दिनांक से 22 मई से 26 मई 2019 तक किया गया। उक्त सेमीनार में देष के विभीन्न राज्यों के खिलाडी आफिसीयल एवं कोच-मैनेजर ने हिस्सा ले रहे हैं। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेषन एवं किकबाक्सिंग एसोसिएसन आॅफ छत्तीसगढ़ के महासचिव तारकेष मिश्रा ने बताया कि उक्त सेमीनार में वल्र्ड एसोसिएषन आफ किकबाक्सिंग आर्गनाइजेषन किकबाक्सिंग (ॅ।ज्ञव्) के रेफरी कमेटी के चेयरमेन इस्टोनिया के मि. युरी एवं ब्रिटेन के ब्राइन बेक ने ट्रेनिंग देकर ली परीक्षा किकबाक्सिंग खेल के रूल्स-रेगुलेषन सिखाए एवं पुरू़ष वर्ग तथा महिला वर्ग के विभीन्न वजन वर्गों में पांईट फाइट,लाईट कांटेक्ट,किकलाईट,फुल काॅन्टेक्ट,लो किक एवं के-वन सहित किकबाक्सिंग की सभी विधाओं का अंतराष्ट्रीय स्तर का प्रषिक्षण प्रदान किया। साथ ही खिलाडीयों को प्रतियोगिता के दौरान ध्यान देने वाली सभी तथ्यों जैसे बाडी लेंग्वेज,एण्टी डोपिंग,जनरल इंजुरी,सेफटी टिप्स आदि को बारीकी से सिखाया। सेमीनार की समाप्ति पर एक परीक्षा आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को अंतराष्ट्रीय रेफरी का डिप्लोमा एवं गोल्ड कार्ड प्रदान किया गया।
राज्य के कोरबा जिले से छत्त्सीसगढ मार्षल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा एवं राष्ट्रीय खिलाडी ममता प्रजापति तथा बस्तर से शेख वसीम इस सेमीनार में भाग लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की जिन्हे कार्यक्रम पें उपस्थ्ति मुख्य अतिथी श्री आनंद मोहन शरण प्रिंसपल सेक्रेटरी हरियाणा शासन, श्रीमती गरिमा सिंह (प्त्ै) सचिव वित्त विभाग पंजाब शासन, संतोष अग्रवाल अध्यक्ष, तारकेष मिश्रा महासचिव वाको इंडिया किकबाक्ंिसग फेडरेषन ने सम्मानित कर अंतराष्ट्रीय रेफरी का डिप्लोमा एवं गोल्ड कार्ड प्रदान किया। राज्य के किकबाक्सरों की इस उपलब्धि पर किकबाक्सिंग एसोसिएसन आॅफ छत्तीसगढ़ केे अध्यक्ष छगन मुंदडा, पदाधिकारीगण, अंतराष्ट्रीय खिलाडी आकाष गुरूदिवान, गौरव कोसले, दीपक प्रसाद, प्रषिक्षक जुनैद आलम, अंतराष्ट्रीय रैफरी पुजा पाण्डेय, देवसागर साहु, राष्ट्रीय खिलाडी महेष देवांगन, विकास नामदेव, रितेष साहा, मोहम्मद शाहरूख, विवेकानंन्द पटेल, प्रभात साहू, अषोक साहु,रमेष साहु, अंजली कुर्रे रंजना तिर्की, कु. जया कुण्डु, तथा खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।