१३ मार्च से वार्डो में पुनः लगेंगे राजस्व वसूली शिविर

- Advertisement -

आयुक्त राहुल देव ने आदेश जारी कर वार्डो में शिविर लगाने के दिए निर्देश
कोरबा@M4S:नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सम्पत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर एवं ०५ प्रतिशत जलकर, जलकर, दुकान एवं मकान किराया आदि की बकाया राशि एवं वर्तमान वर्ष की राशि की वसूली हेतु १३ मार्च से पुनः निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तिथिवार वार्डो में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आज आयुक्त राहुल देव ने आदेश जारी कर निर्धारित तिथियों में वार्डवार शिविरों के आयोजन किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
शिविरों के आयोजन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार १३ मार्च को वार्ड क्र.०१ रामसागरपारा दलिया गोदाम, वार्ड क्र. ०२ तुलसीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. २३ आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. ०२ कृष्णानगर, वार्ड क्र. १७ पथर्रीपारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ३४ अमर सिंह होटल के पास, वार्ड क्र. ४३ कलमीडुग्गू सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ५४ दशहरा मैदान दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. ६३ बांकी बस्ती स्कूल के पीछे शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार १४ मार्च को वार्ड क्र. ०१ दलिया गोदाम रामसागरपारा, वार्ड क्र. ०२ तुलसीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. २३ आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. ०२ कृष्णानगर, वार्ड क्र. १७ पथर्रीपारा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ३४ अमर सिंह होटल के पास, वार्ड क्र. ४३ कलमीडुग्गू सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ५४ दशहरा मैदान दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. ६३ मड़वाढोडा सामुदायिक भवन में शिविर लगंेगे। १६ मार्च को वार्ड क्र. ०४ ब्राम्हण मोहल्ला, वार्ड क्र. ०२ तुलसीनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र.२४ दुर्गा पण्डाल एम.पी.नगर, वार्ड क्र. १८ गणेश पण्डाल पथर्रीपारा, वार्ड क्र. ३५ हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ४४ प्रेमनगर आंगनबाड़ी, वार्ड क्र. ५६ पंखादफाई एवं वार्ड क्र. ६३ बांकी बस्ती सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार १७ मार्च को वार्ड क्र. ०४ ब्राम्हण मोहल्ला, वार्ड क्र. ०३ सामुदायिक भवन राताखार, वार्ड क्र. २४ दुर्गा पण्डाल एम.पी.नगर, वार्ड क्र. २० कांशीनगर नवधा पण्डाल, वार्ड क्र. ३५ हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ४५ स्याहीमुड़ी सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ५६ पंखादफाई, वार्ड क्र. ६४ घुड़देवा मद्रासी होटल के पास शिविर लगेंगे। १८ मार्च को वार्ड क्र. ०५ इतवारी बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ०३ सामुदायिक भवन राताखार, वार्ड क्र. २५ कुआंभट्ठा, वार्ड क्र. २० कांशीनगर नवधा पण्डाल, वार्ड क्र. ३६ बरगद चैक सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. ४६ अयोध्यापुरी उरांव मोहल्ला, वार्ड क्र. ५७ आनंदनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ६४ घुड़देवा मद्रासी होटल के पास शिविर लगाए जाएंगे, १९ मार्च को वार्ड क्र. ०६ पुरानी बस्ती भण्डारी चैक, वार्ड क्र. ०३ सामुदायिक भवन राताखार, वार्ड क्र. २५ कुआंभट्ठा, वार्ड क्र. २१ गणेश पण्डाल बुधवारी, वार्ड क्र. ३६ सामुदायिक भवन इंदिरा मार्केट, वार्ड क्र. ४६ अयोध्यापुरी उरांव मोहल्ला, वार्ड क्र. ५८ इमलीछापर चैक, वार्ड क्र. ६४ घुड़देवा मद्रासी होटल के पास शिविर लगंेगे। इसी प्रकार २० मार्च को वार्ड क्र. ०७ सामुदायिक भवन गोकुलगंज, वार्ड क्र. १३ पन्द्रह ब्लाक गणेश पण्डाल, वार्ड क्र. २५ कुआंभट्ठा, वार्ड क्र. २१ गणेश पण्डाल बुधवारी, वार्ड क्र. ३७ गणेशनगर, वार्ड क्र. ४७ जमनीपाली चैक के समीप बीच बस्ती, वार्ड क्र. ५८ इमलीछापर चैक, वार्ड क्र. ६५ अग्रसेन भवन बांकी मेन रोड में शिविर लगाए जाएंगे। २१ मार्च को वार्ड क्र. ०८ कुम्हार मोहल्ला, वार्ड क्र. १३ जोन कार्यालय स्टेडियम टी.पी.नगर, वार्ड क्र. २६ गणेश पण्डाल मुड़ापार, वार्ड क्र. २२ शिवाजीनगर दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. ३९ कैलाशनगर सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. ४७ जमनीपाली चैक के समीप बीच बस्ती, वार्ड क्र. ५९ वैशालीनगर, वार्ड क्र. ६५ बांकी क्र. ०२ सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। २३ मार्च को वार्ड क्र. ०९ भिलाईखुर्द, वार्ड क्र. १४ सार्वजनिक मंच पम्प हाउस, वार्ड क्र. २६ गणेश पण्डाल मुड़ापार, वार्ड क्र. २८ दुर्गा पण्डाल फेस-०१ आर.पी.नगर, वार्ड क्र. ३९ कैलाशनगर सार्वजनिक मंच, वार्ड क्र. ४८ इंदिरानगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ५९ वैशालीनगर, वार्ड क्र. ६५ कुदरीपारा सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। २४ मार्च को वार्ड क्र. १० रमेश गली सीतामणी, वार्ड क्र.१४ सार्वजनिक मंच पम्प हाउस, वार्ड क्र. २६ गणेश पण्डाल मुड़ापार, वार्ड क्र. २९ प्राथमिक शाला पोड़ीबहार, वार्ड क्र. ४० परसाभांठा क्र. ०१ दुर्गा पण्डाल, वार्ड क्र. ४८ इंदिरा नगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ६० गेवरा चैक, वार्ड क्र. ६६ पानी टंकी सामुदायिक भवन में शिविर लगंेगे। २५ मार्च को वार्ड क्र. १० रमेश गली सीतामणी, वार्ड क्र.१५ सांस्कृतिक भवन ढोढ़ीपारा, वार्ड क्र. २७ नवधा पण्डाल रामनगर, वार्ड क्र. २९ प्राथमिक शाला पोड़ीबहार, वार्ड क्र. ४० दुर्गा पण्डाल पार्षद घर के पास, वार्ड क्र. ५१ कबीर भवन दर्री पटेलनगर, वार्ड क्र. ६० गेवरा चैक, वार्ड क्र. ६६ पानी टंकी सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार २६ मार्च को वार्ड क्र. ११ नई बस्ती अग्रोहा चैक मेन रोड, वार्ड क्र. १५ सांस्कृतिक भवन ढोढ़ीपारा, वार्ड क्र. २७ नवधा पण्डाल रामनगर, वार्ड क्र. ३१ खरमोरा बस्ती सामुदायिक भवन नीम चैक, वार्ड क्र. ४१ कांजी हाउस परसाभांठा, वार्ड क्र. ५१ कबीर भवन दर्री पटेलनगर, वार्ड क्र. ६१ शांतिनगर, वार्ड क्र. ६६ शांतिनगर सामुदायिक भवन में शिविर लगंेगे। २७ मार्च को वार्ड क्र. ११ नई बस्ती अग्रोहा चैक मेन रोड, वार्ड क्र. १६ सामुदायिक भवन चारपारा, वार्ड क्र. २७ नवधा पण्डाल रामनगर, वार्ड क्र. ३१ खरमोरा बस्ती सामुुदायिक भवन नीम चैक, वार्ड क्र. ४१ कांजी हाउस परसाभांठा, वार्ड क्र. ५२ नगोईखार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ६१ शांतिनगर, वार्ड क्र. ६७ गजरा चैक में शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार २८ मार्च को वार्ड क्र. १२ अमरैयापारा, वार्ड क्र.१६ सामुदायिक भवन चारपारा, वार्ड क्र. ३० मानिकपुर ठाकुरदीहा चैक, वार्ड क्र. ३२ कोसाबाड़ी संस्कार भारती स्कूल के सामने, वार्ड क्र. ४२ शिवनगर रूमगरा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ५३ दर्रीखार क्र. ०२ सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ६२ धरमपुर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ६७ गजरा चैक में शिविर लगाए जाएंगे। वहीं ३० मार्च को वार्ड क्र. १२ अमरैयापारा, वार्ड क्र. ३० मानिकपुर ठाकुरदीहा चैक, वार्ड क्र. ३३ रामपुर सामुदायिक भवन नीम झाड़ के पास, वार्ड क्र. ४२ शिवनगर रूमगरा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. ५५ कांजी हाउस के समीप बलगी एवं वार्ड क्र. ६२ धरमपुर सामदुायिक भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविरों मंे पहुंचकर जमा करें बकाया कर राशि- महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त श्री राहुल देव ने नगर पालिक निगम कोरबा के करदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि निगम द्वारा करदाताओं की सुविधा हेतु वार्डो में शिविरों का आयोजन किया जाना हैं, ताकि वे अपने बकाया करों का भुगतान सुगमतापूर्वक कर सके, अतः जिन करदाताओं पर निगम को देय सम्पत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर एवं ०५ प्रतिशत जलकर, जलकर, दुकान एवं मकान किराया आदि की राशि बकाया है, वे करदाता अपने वार्ड में लगे वसूली शिविर स्थल पर पहुुंचकर बकाया राशि का भुगतान निर्धारित तिथि एवं स्थल में कर देवें। उन्होने कहा है कि निगम के देय करों का भुगतान करने का उत्तरदायित्व करदाता के स्वयं का है, अतः करदाता अपने कर स्व-विवरणी भरकर आवश्यक रूप से कर निगम कोष में जमा कराएं, निर्धारित समयसीमा में स्वेच्छा से बकाया सहित सम्पूर्ण राशि जमा करने पर करदाता को वर्तमान सत्र के सम्पत्तिकर में ६.२५ प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी, नए भवन, मकान तथा अन्य सम्पत्तियां जिनमें सम्पत्तिकर, स्व-निर्धारण अभी तक नहंी किया गया है वे स्व-विवरणी फार्म भरकर अपने संबंधित जोन कार्यालय में कर राशि सहित तत्काल जमा कराएं तथा अर्थदण्ड से बचे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!