हैवी ब्लास्टिंग से दहल रहा खदान क्षेत्र, लोगों में दहशत खदान आसपास के गांव की डोल रही जमीन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: खदानों होने वाली ब्लॉटिंग आसपास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। ब्लॉस्टिंग की क्षमता अधिक होने से आसपास के गांव की जमीन डोल जा रही है। इससे दीवारों में दरार पड़ रही है।इससे खदान के आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं।
ताजा मामला भिलाई बाजार का है। गांव की पूरी जमीन अधिग्रहित करने, बेरोजगार युवकों को ठेका कंपनियों में नौकरी और ब्लॉस्टिंग की क्षमता को कम करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को उमेंदीभाठा फेस पर गाडिय़ों का परिचालन रोक दिया था। मांग पर चर्चा के लिए स्थानीय लोग की गेवरा प्रबंधन के साथ प्रशासन की मौजूदगी में चर्चा हुई थी।इसके बाद लोगों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया था। गांव के लोगों ने बताया कि आंदोलन स्थगित करने के बाद घर पहुंचे ही थे कि शनिवार की शाम लगभग ५:१५बजे गेवरा खदान में प्रबंधन की ओर से उमेंदीभाठा फेस पर ब्लॉस्टिंग की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ब्लॉस्टिंग की क्षमता इतनी अधिक थी कि भिलाई बाजार के आसपास की धरती डोल गई।ग्रामीणों ने बताया कि हेवी ब्लॉस्टिंग का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। दोपहर लगभग २.५० में हेवी ब्लास्टिंग हुई । बार बार होने वाली ब्लाटिंग से घरों में दरार पड़ गई है। दुर्घटना की आंशका से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ पहले हुई ब्लॉस्टिंग से भिलाई बाजार में एक स्कूल का प्लाटर गिर गया था। प्रबंधन की ओर से १० दिन में स्कूल की मरम्मत कराने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।घटना से नाराज भिलाई बाजार के लोगों ने सूचना गेवरा प्रबंधन को दी है। लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!