कोरबा@M4S: कटघोरा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। यहां 43 से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं तथा एतमानगर, केंदई, पसान व जटगा परिक्षेत्र में पहुंचकर फसल हानि पहुंचा रहे हैं।
हाथियों के उत्पात से ग्रामीण खासकर किसान काफी परेशान हैं। क्योंकि हाथी उनके खेतों में पहुंचकर ऐसे समय में धान की फसल को बुरी तरह चौपट कर रहे हैं जब वह पककर तैयार है और उसे किसान अपने घरों में लाकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी मेहनतों पर पानी फिरने से उनके दिलों पर क्या गुजरता होगा यह वे ही बता सकते हैं। वर्तमान में 43 हाथियों का दल एतमानगर, जटगा व केंदई रेंज की सीमा पर मौजूद है। हाथियों के दल ने एतमानगर रेंज के पचरा गांव पहुंचकर 4 हेक्टेयर क्षेत्र में लगे धान की फसल को रौंद दिया। यहां फसल रौंदने के बाद दंतैल हाथी ने लमना रोड को पार कर जंगल का रूख किया। उसके पीछे-पीछे अन्य हाथी भी एक के बाद एक सडक़ पार कर जंगल पहुंचते गए। हाथियों के सडक़ पार करने के दौरान रेंजर मनीष सिंह के नेतृत्व में वन अमला मौके पर मौजूद था और हाथियों की लगातार निगरानी कर रहा था। इस दौरान सडक़ भी जाम रहा। वन अमला आने-जाने वालों को हाथियों की मौजूदगी की जानकारी देते हुए रोके रखा।
हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत,फसल को पहुंचा रहे नुकसान
- Advertisement -