कोरबा@M4S: निहारिका स्थित सुभाष चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के नेतृत्व में आज कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने यू.पी. के दलित युवती से गैंगरेप की घटना के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के अध्यक्ष सपना चौहान ने हाथरस में हुए घटना की निंदा करते हुए कहा कि हाथरस कांड से उठी चिंगारी देश के अन्य राज्य एवं जिले तक पहुंच रही है। हाथरस में घटित दलित युवती मनीषा बाल्मीकि पर सामुहिक बलात्कार एवं जघन्य वारदात के सामुचित जांच एवं उचित न्याय के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम कोरबा तहसीलदार सुरेश साहू को ज्ञापन सौंपा गया।
हाथरस घटना के विरोध में महापौर राजकिशोर प्रसाद, सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सभापति श्याम सुंदर सोनी, संतोष राठौर, रवि खुंटे, यू. आर. महिलांगे, सतनाम कल्याण समिति के अध्यक्ष ए.डी. जोशी, वंदना मसीह अपने विचार रखे। गजानंद प्रसाद साहू ने अपने विचार रखते हुए घटना की घोर निंदा की। कार्यक्रम का संचालन सिराज खान एवं जी पी साहू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर रवि खुंटे, यू.आर. महिलांगे, अर्चना उपाध्याय, प्रदीप राय, अनुज जायसवाल, आरिफ खान, राजमति यादव, द्रौपती तिवारी, माधुरी धु्रव, नफीसा बेगम, अशोक अनंत, सीताराम आदिले, पंचराम निराला, विजय आदिले, दिनु महंत, विजय कुमार, विनोद कुमार चन्द्र, मणी शंकर, दजसिंगार नारायण गुप्ता, रामगोपाल कुर्रे, राम कुमार माथुर, राधेश्याम पटेल, देव कुमार कश्यप, ललित जांगड़े, राधे महंत उपस्थित थे।
हाथरस में दलित युवती से दुष्कर्म के मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन
- Advertisement -