- Advertisement -
कोरबा@m4s: में दर्री बराज के समानांतर बने पुल की टेस्टिंग के बाद आम जनता के लिए खोल दिया गया। हालांकि पुल के फिनिशिंग का काम अभी बाकी है। बावजूद इसके लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए पुल को वैकल्पिक तौर पर खोला गया है। पुल के डामरीकरण का काम पूरा होने के बाद सीएम भूपेश बघेल इसका लोकार्पण करेंगे। इस पुल का निर्माण लेटलतीफी के कारण पिछले 6 वर्षों से जारी था, इसे पूर्ण कर लिया गया। जिसकी लागत बढक़र 22 करोड़ रुपये हो चुकी थी। 14 सितंबर को इस पुल को आम लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है।