हर रोज पांच से छह घंटे देरी से स्टेशन पहुंच रही ट्रेन

- Advertisement -
कोरबा@M4S: रेलवे विभाग द्वारा एक तरफ ज्यादातर यात्री ट्रेनों के परिचालन को रद़्द कर दिया है तो वहीं जो ट्रेने चल रही है, उसे लेट-लतीफी चलाए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यात्रा करने वाले यात्रियों को घंटों स्टेशन में बैठना पड़ रहा है, जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
 लेटलतीफी से अब लोगों में रेलवे के प्रति आक्रोश पनपने लगा है और मोहभंग होने लगा है। ज्ञात हो कि कि मुंबई-हावड़ा लाईन पर अलग-अलग स्टेशनों में तीसरी लाईन कनेक्टीविटी के कार्य के चलते ज्यादातर यात्री ट्रेनों के परिचालन को पिछले कई दिनों से रद्द कर दिया गया है। वहीं जो ट्रेने चल रही है वह भी अपने निर्धारित समय से स्टेशन नहीं पहुंच पा रही है, ऐसे में शनिवार की रात व रविवार की सुबह कोरबा व बिलासपुर तरफ से आने वाली चाहे एक्सप्रेस ट्रेन हो या पैसेंजर सभी अपने निर्धारित समय से काफी बिलंब से पहुंची है। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस देर से पहुंची। चार घंटा लेट पहुंची, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। इससे डेली यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। इन दिनों नौकरी पेशा कर्मचारियों को आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!