स्थानीय समस्याओं सहित सम्पूर्ण संविलियन, क्रमिन्नति, पदोन्नति, अनुकंपा एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु बनी रणनीति

- Advertisement -

कोरबा@M4S:शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संघ छत्तीसगढ़ के कटघोरा, पाली एवं पोड़ी ब्लाक के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों की संयुक्त बैठक कटघोरा के पुष्पलता उद्यान में सम्पन्न हुई। बैठक में स्थानीय समस्या लंबित सभी एरियर्स, पुनरीक्षित वेतन, वरिष्ठता सूची में त्रुटि पर चर्चा कर आगे इसके निदान पर रणनीति बनाई गई। एवं जिला एवं ब्लाक के संबंधित कार्यालय के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के निष्क्रियता पर जम के आक्रोश व्यक्त किया गया।
इसके साथ ही प्रदेश स्तरीय प्रमुख मांग, सम्पूर्ण संविलयन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकम्पा ओल्ड पेंशन आदि मांगो पर आगामी कार्य योजना बनाई गई। सभी ने एक स्वर में आगे पूरी सक्रियता के साथ हर लड़ाई में अपना सम्पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबध्दता जताई। सभी ब्लाक को मजबूत करने के साथ ही जिले को मजबूत करने सभी ने पूरे मनोबल से सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
बैठक का नेतृत्व कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष श्री देवेंद्र प्रकाश वर्मा, पाली ब्लाक अध्यक्ष बद्री साहू एवं पोड़ी ब्लाक सचिव अगमदास कुर्रे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिला तीनो ब्लाक के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित शिक्षक साथियो को संबोधित करते हुए संघ को हर स्तर पर मजबूत करने की अपील की। बैठक में उपस्थित संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ गिरीश केशकर ने जिले में शिक्षकों की डेढ़ साल से लंबित एरियर्स एवं जिन शिक्षकों का 2 जुलाई 2019 या उसके बाद 8 वर्ष पूर्ण हुआ है जिसके कारण उनका संविलियन नहीं हो सका, उन्हें आज 5 माह बाद भी पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ नहीं दिए जाने और लेट लतीफी पर जिला पंचायत के संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार बताया। डॉ केशकर ने कहा कि हर बार शिक्षकों के जायज एवं नियमानुसार मिलने वाले लाभ को कार्यालय द्वारा क्यो लटका के रखा जाता है, इस पर माननीय कलेक्टर महोदया को भी संज्ञान लेना चाहिए।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष हरिराम पटेल, मनोज टंडन, कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र प्रकाश वर्मा, पाली ब्लाक अध्यक्ष बद्री साहू, पोड़ी ब्लाक सचिव अगमदास कुर्रे, राजेन्द्र तारले, शिवनाथ लहरे, बी पी रात्रे, योगेश मिरी, शीतल प्रसाद भार्गव, अमित जांगड़े, कला मल्होत्रा, बद्री प्रसाद टंडन, गुलमोहर वर्मा, अजित कुमार टंडन, प्रकाश वैष्णव, अनिल भारद्वाज, शिव कुमार साहू, श्रीमती श्रद्धा वर्मा, विद्यावती भटनागर, शोभा राज, जल्होत्री चौहान, गौरी यादव, रविन्द्र कंवर, अशोक साहू, हिमराज राठिया, राहुल कुमार, पुरुषोत्तम साहू, मनहरण सिंह, तरुण चौरसिया, कमल बहादुर, नोहर सिंह राज, अरुण कुमार, अश्वनी कैवर्त, निर्मल शिंदे, समारू राम बघेल, खेमचंद मार्को, शंकर मानिकपूरी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!