आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, छीना-झपटी में गिरकर युवती के पैर व सिर में आई चोट
कोरबा@M4S: भैसमा-तिलकेजा मार्ग में आमापाली के पास स्कूटी सवार एक युवती से चलती गाड़ी में दो बाइक सवार बदमाश पर्स लूट लिए। महिला के कंधे में पर्स लटका हुआ था। लूटने की वजह से वह गिर गई। पर्स में 3,400 रुपये नकद व मोबाइल रखा था, आरोपी पर्स लूट कर फरार हो गए। युवती के पैर व सिर में गंभीर चोट आई।
सलिहाभाठा निवासी सोना शर्मा जामबहार स्थित जिला सहकारी बैंक की गैस एजेसी में कार्यरत है। वह रोज आना जाना करती है। बताया जा रहा है कि शनिवार को वह स्कूटी क्रमांक सीजी 12 एएस 0106 में घर लौट रही थी। कोरबा में वह कुछ देर कुछ काम से रुकी। कोरबा-चांपा मार्ग खराब होने के कारण उरगा बाइपास से वापस सलिहाभाठा जा रही थी। इस बीच शाम साढ़े पांच बजे आमापाली के निकट पीछे से तेज रफ्तार में हॉर्न बजाते हुए बाइक सवार दो आरोपी पहुंचे। इससे वह घबरा कर सड़क के किनारे गाड़ी चलाने लगी। वह संभल पाती, इसके पहले बाइक सवार आरोपी उसके कंधे में लटके पर्स को लूट फर्राटे से भाग निकले। पर्स खींचने से उसका हैंडल टूट गया और चलती स्कूटी से सोना शर्मा नीचे गिर गई। इस घटना में उसके पैर में गंभीर चोंटे आई, वहीं उसके चेहरे व सिर में भी चोट लगी। इस घटना की शिकायत उसने उरगा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही।
सीएसपी ने पहुंचाया घर
दर्री सीएसपी के एल सिन्हा निजी काम से सक्ती जा रहे थे। इस बीच उन्होंने घायल अवस्था में सोना शर्मा को रास्ते में देखा। उन्होंने सहृदयता दिखाते हुए गाड़ी में बैठा कर सलिहाभाठा स्थित उसके घर तक छोड़ा। पीडिता का कहना है कि वह इतना घबरा गई कि देख नहीं पाई आरोपी किस रंग की बाइक में थे। फिलहाल पुलिस सोना शर्मा की लूट ली गई मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही। लोकेशन ढोढ़ातराई दिखा रहा।
स्कूटी सवार युवती से पर्स की लूट, बाइक सवार 2 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
- Advertisement -