कोरबा@M4S:कोरबा में सेल्स टैक्स विभाग बड़ी कार्यवाही करते हुए एक साथ 476 व्यापारियों का पंजीयन निरस्त कर दिया है। साथ ही 676 व्यापारियों को इसी मामले में अंतिम नोटिस जारी किया है। जल्द रिटर्न जमा नहीं करने पर इनका भी पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान को संस्थान संचालित करने के लिए सेल्स टैक्स विभाग से पंजीयन कराना अनिवार्य होता है। पंजीयन कराने पर विभाग से टिन नंबर दिया जाता है। टिन नंबर लेने पर शुरुआती छह माह फिर साल भर की अवधि के दौरान रिटर्न देना होता है।रिटर्न नहीं देने पर विभाग द्वारा रिमाइंडर भेजा जाता है फिर भी रिटर्न नहीं देने पर संबंधित व्यापारी का पंजीयन नंबर निरस्त कर दिया जाता है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में चतुर्थ क्वार्टर का रिटर्न नहीं दिया गया था। ऐसे व्यापारियों की संख्या 180 है। इन सभी को कई बार जानकारी भेजी गई उसके बाद भी रिटर्न जमा नहीं किया गया। इसके बाद इन सभी व्यापारियों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है।सेल्स टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त सीआर महिलांगे ने बताया की इसी तरह पिछले दो साल निरंक रिटर्न प्रस्तुत करने वाले 296 व्यापारियों के खिलाफ पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की गई। जबकि 676 व्यापारियों को रिटर्न नहीं देने पर विभाग ने प्रारूप 38 जारी किया है। इसके मुताबिक अंतिम बार संबंधित को नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद बिना सूचना के पंजीयन नंबर निरस्त कर दिया जाएगा।