सीडीएम बढ़ा रहे परेशानी, अधिकांश नही कर रहे काम रकम तो निकल रही है लेकिन नहीं हो पा रहा है डिपॉजिट

- Advertisement -

कोरबा@M4S: एटीएम सेंटरों में लगे सीडीएम लोगों की सुविधा के लिए हैं, लेकिन लोग टेक्निकल जानकारी नहीं होने के कारण मशीन में जबरदस्ती करते हैं। जिस कारण खराबी होती है। सीडीएम में रिजेक्ट नोट को भी एड मोर का आप्शन लेकर जबरन जमा करने की कोशिश करते हैं। बार-बार ऐसा करने से सीडीएम में टेक्नीकल प्राब्लम आ रहा है। मरम्मत के लिए एजेंसी तय है। बार-बार खराबी के कारण मरम्मत में भी दिक्कत हो रही है।
शहर में सबसे ज्यादा बैंक उपभोक्ता एसबीआई के है। साथ ही सबसे ज्यादा एटीएम सेंटर भी एसबीआई के हैं। मेन ब्रांच, घंटाघर, कलेक्ट्रेट व पुराना बस स्टैंड स्थित एटीएम में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रकम निकालने के अलावा रकम जमा करने के लिए कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) लगाई है, लेकिन इन दिनों इन सभी सेंटर में कैश डिपॉजिट मशीन में सुविधा के बजाए उपभोक्ताओं को असुविधा ज्यादा हो रही है।इसलिए स्वयं या दूसरे के बैंक खाता में रकम जमा करने एटीएम में पहुंचे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। रकम जमा नहीं हो पाने से उन्हें या तो दूसरे एटीएम तक भटकना पड़ रहा है या फिर बैंक में लंबी कतार में लगकर रकम जमा करना पड़ रहा है। इससे उनके समय की बर्बादी हो रही है वहीं लोगों को लाइन में घंटों खड़े रहने से परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इससे उनमें नाराजगी है।इस वजह सभी सेंटर में कैश डिपॉजिट मशीन का खराब होना है। शुरूआत में मशीन खराब होती थी तो कुछ दिनों में मरम्मत कर फिर से शुरू कर दी जाती थी। लेकिन इस बार कई महीने से मरम्मत नहीं हुई है। ऐसे में एटीएम सेंटर में पहुंचने पर दूसरे मशीनों से नगदी रकम तो निकल रही है, लेकिन डिपॉजिट नहीं हो पा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!