कोरबा@M4S: सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन लोगों को सही मात्रा में देने की कोशिश की जा रही है ,लेकिन इसके रास्ते में रोड़े बने हुए हैं। वैट मशीन और ई-पाश की ब्लूटूथ से कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण परेशानी कायम है। पीडीएस दुकान संचालक संघ ने इस मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग ५०० पीडीएस दुकान संचालित की जा रही है। जिनके माध्यम से यहां पर पंजीकृत उपभोक्ताओं को सरकारी राशन दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। सरकार की नीति के अंतर्गत दुकानों की व्यवस्था बदली गई है। यहां पर अब ई पाश और वेट मशीन के जरिए इस काम को किया जाना है। इसकी फंक्शनिंग को लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय परिसर में दुकान संचालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।।श्यांग से आई कर्मी ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से काफी दिक्कतें हो रही है।परेशानी यह है कि नई प्रणाली की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते राशन देना संभव नहीं हो रहा है और ऐसे में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की परिस्थितियों में कई दिनों से दुकानें बंद पड़ी हैं और लोग परेशान हो रहे हैं। नई व्यवस्था से किसी को कोई लाभ नहीं होना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रोग्रामर ने बताया कि तकनीकी समस्याओं का समाधान करने के लिए विजंटेक कंपनी के इंजीनियर को यहां बुलाया गया है। जिस भी स्तर पर समस्या होगी उसे हल करने के लिए कोशिश करेंगे।नवंबर की शुरुआत से ही जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से राशन का वितरण सही ढंग से नहीं होने को लेकर शिकायतें मिलती रही हैं। सर्वर डाउन तो कभी दूसरी समस्याओं की जानकारी देने के साथ उपभोक्ताओं को चलता किया जा रहा है। पीडीएस दुकान संचालकों को प्रशिक्षण देने के बाद मामले का हल हो सकेगा इसकी बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है क्योंकि पूरी व्यवस्था नेटवर्क कनेक्टिविटी पर टिकी हुई है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बना है व्यवधान हितग्राहियों को खाद्यान्न मिलने में हो रही परेशानी
- Advertisement -