सांसद राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार पुनः सम्भाले, का प्रस्ताव पारित

- Advertisement -

राजीव भवन रायपुर में नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित।
सांसद राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार पुनः सम्भाले, का प्रस्ताव पारित।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी हुए शामिल।
कोरबा@M4S:राजीव भवन रायपुर में कांग्रेस संगठन एवं भूपेश मंत्री मण्डल की आवश्यक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से दो प्रस्ताव पारित किये गये। पहले प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नवनिर्वाचित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए प्रस्ताव रखा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी गठन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को सौंपने का रखा गया, जिसका समर्थन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया साथ ही दूसरा प्रस्ताव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांसद राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालें। इन दोनों प्रस्ताव को हर्षित एवं करतल ध्वनि से उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं एवं नवनिर्वाचित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया।

प्रदेश निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवाई, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी चंदन यादव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मंत्रिमंडल के सदस्य टी. एस. सिंहदेव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरुरूद्र कुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सहित संगठन पदाधिकारी तथा सभी कांग्रेस विधायकों की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित किया गया। श्री अग्रवाल के साथ कोरबा से महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल सहित रामपुर, पाली-तानाखार एवं कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से नवनियुक्त पीसीसी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!