कोरबा@M4S: शराब पीने के लिए जब एक दुकानदार ने पैसे नहीं दिए तब सरपंच पति ने दबंगई करते हुए दुकान संचालक के साथ न केवल गाली गलौच की बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैना का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।शराब के नशे में बुरी तरह से धुत्त इस व्यक्ति का नाम सुधवार सिंह है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैना के सरपंच पति ने गांव में ही एक छोटी सी दुकान का संचालन करने वाले सोना दास महंत से शराब पीने के लिए एक हजार रुपयों की मांग की। पैसे नहीं देने पर सरपंच पति ने सोना दास के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दोनों के बीच हुए कहा सुनी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।पीड़ित सोनादास ने उरगा पुलिस से मामले की शिकायत की है,जिसमें सरपंच पति के साथ ही सचिव व उसके एक अन्य साथी का नाम भी उल्लेखित किया गया है। तीनों के खिलाफ सरपंच पति ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।