कोरबा@M4S: जिले में लगातार प्रयास के बाद भी सडक़ हादसे का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। एक बार फिर महज चौबीस घंटे के भीतर अलग अलग क्षेत्र में घटित हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
पहली घटना बांगो थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर घटित हुई। दरअसल दमउकुंडा में कुंजबिहारी नेटी 35 वर्ष निवास करता था। वह घर से खरीदारी करने साप्ताहिक बाजार जाने निकला था। कुंजबिहारी सलिहाभांठा के समीप पहुंचा था। इसी दौरान पीछे से एक अन्य बाइक के चालक ने ठोकर मार दिया। बाइक की ठोकर से सडक़ पर गिरे कुंजबिहारी को गंभीर चोटें आई। उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसी तरह दूसरी घटना बालको थानांतर्गत चुइया के समीप घटित हुई। मूलत: ग्राम खपरीडीह थाना बम्हनीनडीह जिला जांजगीर चांपा निवासी जयप्रकाश कंवर 22 वर्ष अपने साथी भरत धनुहार व मुकेश के साथ सतरेंगा पर्यटन केंद्र आया हुआ था। वे तीनों बाइक क्रमांक सीजी 11 बीडी 8860 में सवार होकर सतरेंगा से लौट रहे थे। वे चुइया के समीप पहुंचे थे, इसी दौरान मोड़ में विपरीत दिशा से आ रही पिकअप को साइड देने के प्रयास में जयप्रकाश ने नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित बाइक सीधे सडक़ किनारे स्थित आम पेंड़ से जा टकराई। हादसे में जयप्रकाश की मौके पर मौत हो गई, उसके साथी मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि भरत को मामूली चोटें आई। उन्हें घायलों को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां एक युवक का उपचार जारी है। मामले मेंं पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
सडक़ हादसे में गई दो लोगों की जान
- Advertisement -